खौफनाक कबूलनामा: 50 कत्ल के बाद डॉक्टर ने छोड़ दिया गिनती करना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 31, 2020 05:53 AM2020-07-31T05:53:45+5:302020-07-31T05:53:45+5:30

62 वर्षीय देवेंद्र बीएएमएस डिग्रीधारी है और दिल्ली तथा पड़ोसी राज्यों में ट्रक एवं टैक्सी ड्राइवरों की हत्या के दर्जनों मामलों को अंजाम दे चुका है.

Lost Count After 50 Murders, Doctor Said After Arrest In Delhi: Police | खौफनाक कबूलनामा: 50 कत्ल के बाद डॉक्टर ने छोड़ दिया गिनती करना

उत्तरप्रदेश में फर्जी गैस एजेंसी चलाने के मामले में डॉक्टर दो बार गिरफ्तार किया गया था (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights पुलिस ने दावा किया कि वह हत्या के संभवत: 100 से ज्यादा मामलों में संलिप्त रहा है देवेंद्र शर्मा (62) उत्तरप्रदेश प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुरेनी गांव का रहने वाला है

डॉक्टर में दुनिया भगवान का रूप देखती है, लेकिन पुलिस ने एक ऐसे डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जिसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. इस डॉक्टर ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने न जाने कितने लोगों की हत्या की है. 50 लोगों का कत्ल करने के बाद तो उसने अपने शिकार की गिनती करना ही छोड़ दिया.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पुरेनी गांव के निवासी इस शैतान डॉक्टर देवेंद्र शर्मा को पुलिस ने हत्या के एक मामले में पैरोल अवधि खत्म होने के 6 महीने बाद दिल्ली के निकट बपरोला इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि देवेंद्र हत्या के 100 से ज्यादा मामलों में संलिप्त रहा है. डीसीपी (क्राइम) राकेश पवेरिया ने बताया कि 1995 में अलीगढ़ के छारा गांव में फर्जी गैस एजेंसी शुरू करने के बाद देवेंद्र आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया.

उसके सहयोगी एलपीजी सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों को लूटकर ड्राइवर की हत्या कर देते थे. इसके बाद ट्रक से सिलेंडर को अपनी फर्जी गैस एजेंसी में उतार लेते थे. वह अपहरण और हत्या के कई मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में उसके खिलाफ दर्ज मामलों में संबंधित राज्यों की पुलिस जांच कर रही है.

किडनी रैकेट में शामिल, कई राज्यों में गया है जेल

पुलिस ने बताया कि वर्ष 1994 में देवेंद्र किडनी प्रत्यारोपण के अंतरराज्यीय गिरोह में शामिल हो गया था. 2004 में गुड़गांव में किडनी रैकेट के भंडाफोड़ के दौरान उसे कई अन्य डॉक्टरों के साथ गिरफ्तार किया गया था. किडनी बेचने का गिरोह चलाने के मामले में वह कई राज्यों में जेल जा चुका है.

प्रॉपर्टी का कर रहा था कारोबार पैरोल अवधि खत्म होने के बाद इस शैतान डॉक्टर ने बपरोला में एक विधवा से शादी कर ली थी और प्रॉपर्टी का कारोबार करने लगा था. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Web Title: Lost Count After 50 Murders, Doctor Said After Arrest In Delhi: Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे