Lockdown: महाराष्ट्र में बंद के दौरान 2 करोड़ 82 लाख रुपये की शराब और वाहन जब्त

By भाषा | Published: April 5, 2020 05:48 AM2020-04-05T05:48:14+5:302020-04-05T05:48:14+5:30

एक सरकारी बयान के मुताबिक 24 मार्च से राष्ट्रव्यापी बंद जारी है और शराब बेचने के लिए जारी लाइसेंस जारी करना भी बंद कर दिया गया है।

Lockdown: liquor and vehicles worth Rs 2 crore 82 lakh seized during bandh in Maharashtra | Lockdown: महाराष्ट्र में बंद के दौरान 2 करोड़ 82 लाख रुपये की शराब और वाहन जब्त

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य में जारी बंद के दौरान महाराष्ट्र की सरकार ने 2.82 करोड़ रुपये की अवैध शराब और वाहनों को जब्त किया है।एक सरकारी बयान के मुताबिक 24 मार्च से राष्ट्रव्यापी बंद जारी है और शराब बेचने के लिए जारी लाइसेंस जारी करना भी बंद कर दिया गया है।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य में जारी बंद के दौरान महाराष्ट्र की सरकार ने 2.82 करोड़ रुपये की अवैध शराब और वाहनों को जब्त किया है। यह जानकारी शनिवार को आबकारी मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने दी।

एक सरकारी बयान के मुताबिक 24 मार्च से राष्ट्रव्यापी बंद जारी है और शराब बेचने के लिए जारी लाइसेंस जारी करना भी बंद कर दिया गया है।

बयान में कहा गया है कि 1221 अपराध दर्ज किए गए हैं, 36 वाहन जब्त किए गए हैं और 472 आरोपियों को अवैध शराब बनाने, उनका परिवहन करने और बेचने के लिए इस दौरान गिरफ्तार किया गया है।

बयान में वालसे पाटिल के हवाले से कहा गया है कि दो करोड़ 82 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया है।

Web Title: Lockdown: liquor and vehicles worth Rs 2 crore 82 lakh seized during bandh in Maharashtra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे