कंटेनमेंट ज़ोन हटाने को लेकर राउरकेला में बवाल, भीड़ ने बैरिकेड को लगाई आग, पुलिस ने लाठी चार्ज किया

By अजीत कुमार सिंह | Published: May 26, 2020 07:18 PM2020-05-26T19:18:03+5:302020-05-26T19:18:03+5:30

ओडिशा के राउरकेला में कंटेनमेंट ज़ोन खोलने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच जमकर बवाल.सुंदरगढ़ जिले में पड़ने वाले राउरकेला में कोरोनावायरस के 37 मरीज़ हैं, 27 लोग ठीक हो चुके हैं और 10 लोग अभी भी संक्रमित हैं.

Locals remove barricades near containment zone in Rourkela, 12 policemen injured | कंटेनमेंट ज़ोन हटाने को लेकर राउरकेला में बवाल, भीड़ ने बैरिकेड को लगाई आग, पुलिस ने लाठी चार्ज किया

हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े फिर लाठी चार्ज कर दिया. फोटो-ANI

Highlightsहंगामा कर रहे लोग पुलिस और मीडिया के सामने ही बैरिकेड तोड़ कर जला रहे थे. भीड़ से निकल कर आ रहे कुछ लोग पुलिस के सामने हाथ जोड़कर वापस जाने के लिए कहते देखे गये.

भुवनेश्वरः ओडिशा के राउरकेला में कंटेनमेंट ज़ोन खोलने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ. स्थानीय लोग घंटों पुलिस को चैलेंज करते रहे.

बैरिकेडिंग हटाने की मांग कर रहे ये लोग इतने गुस्से में थे कि इन लोगों ने पुलिस बैरिकेड उखाड़ कर फेंक दिये. इसके बाद हंगामा कर रहे लोगों ने चुन चुन कर बैरिकेड में लगे बांस बल्लियों को आग के हवाले कर दिया. हंगामा कर रहे लोग पुलिस और मीडिया के सामने ही बैरिकेड तोड़ कर जला रहे थे.

भीड़ में मौजूद अधिकांश लोगों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था. हालांकि भीड़ से निकल कर आ रहे कुछ लोग पुलिस के सामने हाथ जोड़कर वापस जाने के लिए कहते देखे गये. वो इशारे से कह रहे थे कि हमारा काम हो गया है, अब हम लोग जा  रहे हैं. 

हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े फिर लाठी चार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में 12 पुलिस वाले घायल हैं. सड़कों पर बिखरी टूटी कुर्सियां हंगामे की गवाही दे रही हैं. 

ओडिशा में राउरकेला इलाके में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामले मिलने के बाद इलाके को रेड ज़ोन घोषित किया गया था. इसे कंटेनमेंट ज़ोन बनाया था और इलाके में लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राउरकेला म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 26 अप्रैल को 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने के बाद कुछ इलाकों को कंटेनमेंट ज़ोन और कुछ इलाकों को बफर ज़ोन बनाया था.

कॉर्पोरेशन ने बफर ज़ोने में पड़ने वाले मंगल भवन से जनता निवास, पावर हाउस रोड, मधुसूधन मार्ग से आनंद भवन लेन तक सोमवार को बैरिकेडिंग हटा ली थी. इसके बाद ही माहताब रोड इलाके के लोग भी अपने इलाके को खोलने पर जिद पर अड़े थे. सुंदरगढ़ जिले में पड़ने वाले राउरकेला में कोरोनावायरस के 37 मरीज़ हैं, 27 लोग ठीक हो चुके हैं और 10 लोग अभी भी संक्रमित हैं. ओडिशा में कोरोनावायरस के कुल 1517 मामले हैं जिसमें 777 लोग अभी भी संक्रमित हैं और अब तक 7 लोगों की मौत हुई है.

Web Title: Locals remove barricades near containment zone in Rourkela, 12 policemen injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे