Lawrence Bishnoi: 25 महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर मार डाला?, अगली शिकार तुम बनोगी, 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' ने नृत्य शिक्षिका को दी रेप और जान से मारने की धमकी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2024 09:26 PM2024-11-13T21:26:15+5:302024-11-13T21:27:16+5:30
Lawrence Bishnoi: व्यक्ति ने फोन पर धमकाया और कहा कि वह पहले ही ''25 महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर उन्हें मार चुका है और अब वह उसकी अगली शिकार बनेगी।''
Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक नृत्य शिक्षिका ने कुख्यात 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' के एक कथित सदस्य द्वारा दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां दिये जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र भूषण तिवारी ने बुधवार को बताया कि शिक्षिका ने मुकदमे में आरोप लगाया है कि खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले एक व्यक्ति ने उसे फोन पर धमकाया और कहा कि वह पहले ही ''25 महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर उन्हें मार चुका है और अब वह उसकी अगली शिकार बनेगी।''
पीड़िता बस्ती सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली नृत्य शिक्षिका है। उसका आरोप है कि उसे कई नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई एक गैंगस्टर है। उसका नाम हाल ही में महाराष्ट्र के एक विधायक की हत्या के मामले में भी आया था। वह फिलहाल गुजरात की एक जेल में बंद है।
कुशीनगर जिले के व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली जान से मारने की धमकी
कुशीनगर में एक कपड़ा व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने एक से अधिक बार जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कुशीनगर के फाजिलनगर कस्बे में कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यवसायी दीपक रौनियार ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए धमकी दी, "पुलिस तुम्हें नहीं बचा सकती। तुम्हारी सुपारी दी गई है। मैं तुम्हें खत्म कर दूंगा। अगर बचा सकते हो तो खुद को बचाने की कोशिश करो।"
रौनियार को चार नवंबर से कॉल आने शुरू हो गए और शनिवार रात को अलग-अलग फोन नंबरों से धमकी भरे कॉल आने लगे। पटहेरवा थाना के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कॉल करने वाले के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।