Lakhisarai Crime News: छठ घाट से लौट रहे परिवार पर सनकी आशिक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान, वारदात में छह लोगों को गोलियां लगीं

By एस पी सिन्हा | Published: November 20, 2023 03:46 PM2023-11-20T15:46:37+5:302023-11-20T15:48:28+5:30

Lakhisarai Crime News: छठ घाट से लौट रहे परिवार पर एक सनकी आशिक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। छह लोगों को गोलियां लगीं, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

Lakhisarai Crime News murder 3 people crazy lover opened fire family return from Chhath Ghat three people same family were killed,six people shot incident bihar | Lakhisarai Crime News: छठ घाट से लौट रहे परिवार पर सनकी आशिक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान, वारदात में छह लोगों को गोलियां लगीं

file photo

Google NewsNext
Highlights मोहल्ले की सड़क पर खून ही खून दिखाई दे रहे।शशि भूषण झा के परिवार पर उस समय गोली बरसा दीं जब वे लोग छठ घाट से पूजा करके लौट रहे थे।घटना में शशि भूषण झा की पुत्री दुर्गा झा जिंदगी मौत से जूझ रही है।

Lakhisarai Crime News:बिहार में में चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न होने के बाद अपराधियों का तांडव फिर से दिखने लगा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला लखीसराय जिले से निकलकर सामने आया है।

जहां आज सुबह छठ घाट से लौट रहे परिवार पर एक सनकी आशिक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस वारदात में छह लोगों को गोलियां लगीं, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सनकी आशिक के द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद मोहल्ले की सड़क पर खून ही खून दिखाई दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में सनकी आशिक ने शशि भूषण झा के परिवार पर उस समय गोली बरसा दीं जब वे लोग छठ घाट से पूजा करके लौट रहे थे। इस घटना में शशि भूषण झा की पुत्री दुर्गा झा जिंदगी मौत से जूझ रही है। जबकि दुर्गा झा के दो भाइयों चंदन झा एवं राजनंदन झा की मौत लखीसराय सदर अस्पताल में पहले ही हो चुकी थी।

वहीं, खुद शशिभूषण झा की बहु लवली देवी, पत्नी राजनंदन झा एवं कुंदन झा की पत्नी प्रीति झा गोली लगने से जख्मी हैं। एसपी पंकज कुमार ने बताया की शशिभूषण झा के घर के सामने आशीष चौधरी का घर है। आशीष चौधरी शशिभूषण झा की बेटी दुर्गा से कई वर्षों से प्यार करता था। वह उससे शादी करना चाहता था।

लड़की वाले इसका विरोध करते थे। 10 दिन पूर्व भी आशीष चौधरी जबरन शादी करना चाहता था, जिसका विरोध लड़की एवं उसके घर वालों ने किया था। इस कारण दोनों पक्ष में मारपीट हो गई थी। सोमवार को सनकी आशिक ने अपने घर की गली में उस समय घटना को अंजाम दिया, जब शशिभूषण झा परिवार सहित छठ घाट से घर आ रहे थे। परिवार के कुल छह लोगों को गोली मारी गई, जिसमे तीन की मौत हो गई है।

Web Title: Lakhisarai Crime News murder 3 people crazy lover opened fire family return from Chhath Ghat three people same family were killed,six people shot incident bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे