यूपी: जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या, घायल बेटा अस्पताल में भर्ती

By सुमित राय | Published: September 6, 2020 04:36 PM2020-09-06T16:36:25+5:302020-09-06T16:36:25+5:30

तीन बार के विधायक रहे 75 वर्षीय नरेंद्र मिश्रा और उनके बेटे को दबंगों ने पीटा, जिसके बाद पूर्व विधायक की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है।

Lakhimpur Kheri: Former MLA Narendra Mishra allegedly beaten to death over a land dispute | यूपी: जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या, घायल बेटा अस्पताल में भर्ती

लखीमपुर खीरी में जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsयूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पूर्व विधायक नरेंद्र मिश्रा को कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक की कुछ लोगों के साथ झड़प हो गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक नरेंद्र मिश्रा को कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो बार निर्दलीय और एक बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे 75 वर्षीय नरेंद्र मिश्रा और उनके बेटे को दबंगों ने पीटा, जिसके बाद पूर्व विधायक की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है।

एसपी सतेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, " एक भूमि विवाद को लेकर रविवार को पूर्व विधायक की कुछ लोगों के साथ मामूली झड़प हो गई, जिसके दौरान वह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।"

बताया जा रहा है कि जिले के त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के पास मेन रोड पर एक जमीन को लेकर किशन गुप्ता और पूर्व विधायक नरेंद्र मिश्रा के बीच कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। रविवार को जमीन पर कब्जा करने को लेकर दोनों लोगों के बीच झड़प हुई और इस दौरान पूर्व विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि नरेंद्र मिश्रा साल 1989 से 1998 तक लखीमपुर खीरी जिले के निघासन विधान सभा सीट से दो बार निर्दलीय और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रहे। उन्होंने पहली बार साल 1989 में निर्दलीय चुनाव जीता और फिर 1991 के चुनाव में भी निर्दलीय चुनकर विधानसभा पहुंचे। इसके बाद साल 1993 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी।

Web Title: Lakhimpur Kheri: Former MLA Narendra Mishra allegedly beaten to death over a land dispute

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे