कुशीनगरः कहासुनी में ली जान?, लोहे की छड़ से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला, विपिन वर्मा ने पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी को मारकर ली जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 10, 2024 03:59 PM2024-11-10T15:59:23+5:302024-11-10T16:00:31+5:30

Kushinagar: पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी (58) पर विपिन वर्मा नामक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

Kushinagar Took life altercation severe attack head and face iron rod Vipin Verma killed PRD jawan Ramakant Tiwari and took life | कुशीनगरः कहासुनी में ली जान?, लोहे की छड़ से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला, विपिन वर्मा ने पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी को मारकर ली जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जाता है कि वर्मा की दिमागी हालत ठीक नहीं है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Kushinagar: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ड्यूटी के दौरान एक पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी (58) पर विपिन वर्मा नामक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना चितौनी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस ने वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वर्मा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि खड्डा थाना क्षेत्र के करदह तिवारी टोला निवासी रमाकांत तिवारी कांस्टेबल आनंद तिवारी और एक अन्य पीआरडी जवान के साथ चितौनी बाजार में तैनात था। इसी दौरान वर्मा की रमाकांत से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। उसके बाद वर्मा ने उस पर हमला कर दिया। रमाकांत ने भागने की कोशिशों की मगर वर्मा ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। सूत्रों के मुताबिक साथी पीआरडी जवान ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वर्मा ने उसे भी खदेड़ दिया। जवानों ने तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी।

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वर्मा मौके पर खड़ा था, जहां से उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और हथियार जब्त कर लिया गया। पीआरडी के जवान पुलिस थानों, मेलों, यातायात संचालन में सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न कार्यों में पुलिस की सहायता के लिए तैनात किए जाते हैं।

कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार जख्मी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नौतनवा में एक कार और ट्रक की टक्कर में गयासुद्दीन (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, चारों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

Web Title: Kushinagar Took life altercation severe attack head and face iron rod Vipin Verma killed PRD jawan Ramakant Tiwari and took life

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे