कोसीकलांः छेड़खानी का विरोध करने पर युवती पर ट्रक चालक ने छड़ से हमला किया और चलती गाड़ी से बाहर फेंका, अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Published: August 8, 2022 02:02 PM2022-08-08T14:02:31+5:302022-08-08T14:04:22+5:30

दवा कंपनी में कार्यरत आगरा निवासी युवती कोसीकलां में दवा पहुंचाकर दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजीजपुर गांव के समीप सवारी का इंतजार कर रही थी।

Kosikalan girl attack truck driver protesting against molesting rod and thrown out moving vehicle admitted hospital mathura up police | कोसीकलांः छेड़खानी का विरोध करने पर युवती पर ट्रक चालक ने छड़ से हमला किया और चलती गाड़ी से बाहर फेंका, अस्पताल में भर्ती

चालक ने पहले तो उसके सिर में लोहे की रॉड का प्रहार कर उसे घायल कर दिया और फिर उसे चलते कंटेनर से ही बाहर फेंक दिया।

Highlightsनोएडा से तमिलनाडु के लिए बाइक लेकर जा रहे एक कंटेनर चालक ने उसे लिफ्ट देकर बैठा लिया। छेड़खानी करने लगा। युवती के विरोध करने पर वह जबरदस्ती करने लगा। युवती ने मदद के लिए चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो कुछ लोग उसका पीछा करने लगे।

मथुराः मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवती को छड़ से हमला कर चलती गाड़ी से बाहर फेंक देने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि घटना शनिवार रात की है, जब एक दवा कंपनी में कार्यरत आगरा निवासी युवती कोसीकलां में दवा पहुंचाकर दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजीजपुर गांव के समीप सवारी का इंतजार कर रही थी। तभी नोएडा से तमिलनाडु के लिए बाइक लेकर जा रहे एक कंटेनर चालक ने उसे लिफ्ट देकर बैठा लिया।

एसपी ने बताया कि कुछ ही देर बाद वह उससे छेड़खानी करने लगा। युवती के विरोध करने पर वह जबरदस्ती करने लगा। युवती ने मदद के लिए चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो कुछ लोग उसका पीछा करने लगे। यह देख चालक ने पहले तो उसके सिर में लोहे की रॉड का प्रहार कर उसे घायल कर दिया और फिर उसे चलते कंटेनर से ही बाहर फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि कंटेनर का पीछा कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर युवती को केडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को कंटेनर का नंबर देकर पकड़वा दिया। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

विवाद के बाद युवक को चलती ट्रेन से फेंका, एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में मामूली विवाद को लेकर पैंट्री कर्मियों ने एक युवक को कथित तौर पर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जीआरपी के क्षेत्राधिकारी मोहम्‍मद नईम के मुताबिक, शनिवार को अपनी बहन के साथ राप्‍तीसागर एक्‍सप्रेस से सफर कर रहे रवि यादव (26) का पानी की बोतल खरीदने और पान मसाला थूकने को लेकर पैंट्री कर्मियों से विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद यादव की बहन ललितपुर रेलवे स्‍टेशन पर उतर गई, मगर पैंट्री कर्मियों ने यादव को ट्रेन से नहीं उतरने दिया।

नईम के अनुसार, आरोप है कि पैंट्री कर्मियों ने यादव से मारपीट की और आउटर के पास उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने यादव को उठाकर जिला अस्‍पताल पहुंचाया। बाद में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हालांकि, यादव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नईम के मुताबिक, इस मामले में पैंट्री कर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-323 (मारपीट), 325 (गंभीर चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज कर अमित नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विस्‍तृत जांच की जा रही है। 

Web Title: Kosikalan girl attack truck driver protesting against molesting rod and thrown out moving vehicle admitted hospital mathura up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे