kolkata Trainee Doctor Rape Death: रात दो बजे जूनियर्स के साथ डिनर, सेमिनार रूम में गईं..., आखिर महिला डॉक्टर ने किसके साथ संघर्ष किया..., देखें अपडेट

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 10, 2024 12:09 PM2024-08-10T12:09:14+5:302024-08-10T12:10:31+5:30

kolkata Trainee Doctor Rape Death: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ में परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) महिला चिकित्सक का अर्ध निर्वस्त्र शव पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

kolkata Trainee Doctor Rape live update Death dinner with juniors 2 o'clock night went seminar room after fight Initial Autopsy Sexual Assault One Arrested see video | kolkata Trainee Doctor Rape Death: रात दो बजे जूनियर्स के साथ डिनर, सेमिनार रूम में गईं..., आखिर महिला डॉक्टर ने किसके साथ संघर्ष किया..., देखें अपडेट

photo-ani

Highlightskolkata Trainee Doctor Rape Death: मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने इस जघन्य अपराध के विरोध में महानगर में कैंडल मार्च निकाला।kolkata Trainee Doctor Rape Death: परिसर की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल के अंदर मृत पाई गई थी। kolkata Trainee Doctor Rape Death: शनिवार को संजय रॉय नाम के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। 

kolkata Trainee Doctor Rape Death: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला। मृतक मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा थीं। परिसर की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल के अंदर मृत पाई गई थी। गुरुवार रात वह ड्यूटी पर थी। शनिवार को संजय रॉय नाम के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने इस जघन्य अपराध के विरोध में महानगर में कैंडल मार्च निकाला। अस्पताल का केवल आपातकालीन वार्ड खुला रहेगा।

पीड़िता के पिता ने कहा, ‘मैं इस बात से बिल्कुल आश्वस्त हूं कि मेरी बेटी की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया है। उसके शरीर पर चोट का निशान इसका साक्ष्य है। वह अर्ध निर्वस्त्र अवस्था में मिली है। सच को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि वे (अस्पताल अधिकारी) जांच में विलंब क्यों कर रहे हैं।’

शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। अस्पताल की एक चिकित्सक ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘उन्होंने रात करीब दो बजे अपने जूनियर्स के साथ भोजन किया। इसके बाद वह सेमिनार रूम में चली गईं, चूंकि वहां कोई अलग से आराम करने के लिये कमरा नहीं है।’ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘शव के गाल, नाक, होठ, भौंहों के बीच और गर्दन पर खरोंच के निशान हैं।

इन निशानों से पता चलता है कि वहां संघर्ष हुआ था।’ उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था और उसकी हत्या कैसे की गई। उन्होंने बताया कि देर रात उसके साथ ड्यूटी पर मौजूद पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृत पाई गई प्रशिक्षु चिकित्सक छाती रोग चिकित्सा विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।

प्रशिक्षु चिकित्सक के शव पर चोट के निशान मिले हैं। प्रशिक्षु चिकित्सक के पिता ने आरोप लगाया कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर उसके साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई तथा अब सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘प्रशिक्षु चिकित्सक का शव उसके साथियों ने इमरजेंसी भवन के सेमिनार हॉल से बरामद किया। हम चिकित्सकों, नर्सों और अन्य लोगों से बात कर रहे हैं जो कल रात उसके साथ ड्यूटी पर थे। मामले की जांच की जा रही है।’ सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला के माता-पिता को फोन किया और उन्हें दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Web Title: kolkata Trainee Doctor Rape live update Death dinner with juniors 2 o'clock night went seminar room after fight Initial Autopsy Sexual Assault One Arrested see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे