kolkata Trainee Doctor Rape Death: हत्या से पहले हैवानियत, गाल, नाक, होठ, भौंहों के बीच और गर्दन पर खरोंच के निशान, कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक से दरिंदगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2024 11:39 AM2024-08-10T11:39:58+5:302024-08-10T11:51:54+5:30

kolkata Trainee Doctor Rape Death: प्रशिक्षु चिकित्सक का शव साथियों ने इमरजेंसी भवन के सेमिनार हॉल से बरामद किया।

kolkata Trainee Doctor Rape Death Brutality before murder scratch marks cheeks, nose, lips, between eyebrows neck, brutality from trainee doctor in Kolkata see video | kolkata Trainee Doctor Rape Death: हत्या से पहले हैवानियत, गाल, नाक, होठ, भौंहों के बीच और गर्दन पर खरोंच के निशान, कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक से दरिंदगी

file photo

Highlightskolkata Trainee Doctor Rape Death: शरीर पर चोट का निशान साक्ष्य है। अर्ध निर्वस्त्र अवस्था में मिली है।kolkata Trainee Doctor Rape Death: सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। kolkata Trainee Doctor Rape Death: बेटी की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया है।

kolkata Trainee Doctor Rape Death: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ में शुक्रवार को एक परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) महिला चिकित्सक का अर्ध निर्वस्त्र शव पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी । मृत पाई गई प्रशिक्षु चिकित्सक छाती रोग चिकित्सा विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, और बृहस्पतिवार की रात ड्यूटी पर तैनात थी। प्रशिक्षु चिकित्सक के शव पर चोट के निशान मिले हैं। प्रशिक्षु चिकित्सक के पिता ने आरोप लगाया कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर उसके साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई तथा अब सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रशिक्षु चिकित्सक का शव उसके साथियों ने इमरजेंसी भवन के सेमिनार हॉल से बरामद किया।

हम चिकित्सकों, नर्सों और अन्य लोगों से बात कर रहे हैं जो कल रात उसके साथ ड्यूटी पर थे। मामले की जांच की जा रही है।’’ सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला के माता-पिता को फोन किया और उन्हें दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़िता के पिता ने कहा, ‘‘मैं इस बात से बिल्कुल आश्वस्त हूं कि मेरी बेटी की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया है।

उसके शरीर पर चोट का निशान इसका साक्ष्य है। वह अर्ध निर्वस्त्र अवस्था में मिली है। सच को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि वे (अस्पताल अधिकारी) जांच में विलंब क्यों कर रहे हैं ।’’ शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। अस्पताल की एक चिकित्सक ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘‘उन्होंने रात करीब दो बजे अपने जूनियर्स के साथ भोजन किया।

इसके बाद वह सेमिनार रूम में चली गईं, चूंकि वहां कोई अलग से आराम करने के लिये कमरा नहीं है।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शव के गाल, नाक, होठ, भौंहों के बीच और गर्दन पर खरोंच के निशान हैं। इन निशानों से पता चलता है कि वहां संघर्ष हुआ था।’’ उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था और उसकी हत्या कैसे की गई।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात उसके साथ ड्यूटी पर मौजूद पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने अस्पताल का दौरा किया और चिकित्सा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अस्पताल के अधिकारियों ने चिकित्सक की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीजीटी चिकित्सकों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए आपातकालीन वार्ड को छोड़कर सभी विभागों में काम करना बंद कर दिया है। कई छात्र संगठनों ने महिला चिकित्सक की मौत की त्वरित जांच की मांग को लेकर रैली निकाली।

विधायक अग्निमित्र पॉल सहित कई विपक्षी भाजपा नेताओं ने भी अस्पताल का दौरा किया और मजिस्ट्रेट से स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता डॉ. शांतनु सेन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हम पूरी घटना की निष्पक्ष, पारदर्शी और विस्तृत जांच चाहते हैं।’’

‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रह चुके सेन ने कहा कि ममता बनर्जी प्रशासन हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के पक्ष में रहा है। राज्यसभा के सदस्य रह चुके सेन ने कहा कि जांच शुरू हो चुकी है। ‘एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स’ के वरिष्ठ सदस्य डॉ. मानस गुमटा ने आरोप लगाया कि मामले को ‘दबाने’ की कोशिश की जा रही है।

गुमटा ने कहा, ‘‘यह अप्रत्याशित है, और बंगाल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब तथ्यों को दबाने और इसे आत्महत्या का मामला बनाने की कोशिश की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम ऐसे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैमरे के सामने कराया जाना चाहिये जो अस्पताल से संबंधित नहीं हों। एसोसिएशन के पूर्व सचिव ने महाविद्यालय के प्राचार्य को भी हटाने की मांग की। 

Web Title: kolkata Trainee Doctor Rape Death Brutality before murder scratch marks cheeks, nose, lips, between eyebrows neck, brutality from trainee doctor in Kolkata see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे