कोलकाता में RSS कार्यकर्ता को गोली मारने का मामला: कैलाश विजय वर्गीय ने TMC पर लगाया दोषियों को ढाल बनाने का आरोप

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 4, 2019 12:57 PM2019-12-04T12:57:20+5:302019-12-04T12:57:20+5:30

आरएसएस कार्यकर्ता वीर बहादुर सिंह को सोमवार को दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में गोली मारी गई थी। पुलिस अब तक मामले में आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। 

Kolkata RSS Worker Shot Case, Kailash Vijayvargiya accuses TMC for becoming criminals shield | कोलकाता में RSS कार्यकर्ता को गोली मारने का मामला: कैलाश विजय वर्गीय ने TMC पर लगाया दोषियों को ढाल बनाने का आरोप

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय। (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मांग की कि आरएसएस कार्यकर्ता पर हुए हमले में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। विजयवर्गीय ने सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार पर आरोप लगाया कि वह अल्पसंख्यक वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए दोषियों को ढाल बनाने की कोशिश कर रही है।

पश्चिम बंगाल में सोमवार (2 दिसंबर) को अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता को गोली मार दी थी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस हमले के लिए सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को मांग की कि आरएसएस कार्यकर्ता पर हुए हमले में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, विजयवर्गीय ने सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार पर आरोप लगाया कि वह अल्पसंख्यक वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए दोषियों को ढाल बनाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि आरएसएस कार्यकर्ता वीर बहादुर सिंह को सोमवार को दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में गोली मारी गई थी। पुलिस अब तक मामले में आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। 

पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने बीर बहादुर सिंह को गोली मारी। आरएसएस कार्यकर्ता को तुरन्त अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

बीजेपी ने आरोप लगाया है यह हमला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की करतूत था और पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

 पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा इस मामले को लेकर कहा था, ‘‘पश्चिम बंगाल में, हिंदू और हिंदुत्व संगठन खतरे में हैं और भगवान की दया से हम अभी तक बचे हुए हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बीर बहादुर सिंह शीघ्र स्वस्थ हो।’’

टीएमसी नेता और मंत्री फिरहाद हाकिम ने बीजेपी के आरोपों से इनकार किया है। हाकिम ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता पर उनकी पार्टी के अंदरूनी संघर्ष के कारण हमला हुआ। टीएमसी का उससे कुछ भी लेना-देना नहीं है।

Web Title: Kolkata RSS Worker Shot Case, Kailash Vijayvargiya accuses TMC for becoming criminals shield

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे