कोकीन के साथ पकड़ी गई भाजपा की युवा नेता पामेला गोस्वामी, पुलिस ने किया अरेस्ट, कार में ड्रग्स

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 19, 2021 07:04 PM2021-02-19T19:04:58+5:302021-02-20T15:10:12+5:30

कोलकाता के न्यू अलीपुर पुलिस का कहना है कि कई दिन से भाजपा नेता पामेला गोस्वामी पर शक था। कोकीन लेनदेन करती थी।

Kolkata police bjp youth leader pamela goswami arrested cocaine car drugs west bengal | कोकीन के साथ पकड़ी गई भाजपा की युवा नेता पामेला गोस्वामी, पुलिस ने किया अरेस्ट, कार में ड्रग्स

पामेला के बैग और कार से कोकीन बरामद की। (file photo)

Highlightsकोकीन की कीमत बाजार में लाखों रुपये के आसपास है।भाजपा नेता प्रबीर कुमार डे भी इस मामले में शामिल है।पामेला भारतीय जनता युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव है।

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई की नेता पामेला गोस्वामी को कार में कोकीन रखने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने अरेस्ट किया है। 

पामेला और उसके सहयोगी प्रबीर कुमार डे को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। गोस्वामी के दोस्त प्रबीर कुमार डे को भी कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू से गिरफ्तार किया गया है। दोनों एक कार में सवार थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पामेला को शुक्रवार को उनकी कार में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह कोकीन लेकर जा रही थी।

कार में एक सुरक्षाकर्मी भी मौजूद

पुलिस ने कहा कि वह अपने कार के अंदर कोकिन लेकर जा रही थी। पुलिस ने कहा कि जिस समय पामेला को गिरफ्तार किया गया उनकी कार में एक सुरक्षाकर्मी भी मौजूद था। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा को इस गिरफ्तारी से झटका लगा है।

कोकीन का लेनदेन करती थी

प्रबीर की गिरफ्तारी कोलकाता के अलीपुर इलाके के एनआर एवेन्यू से की गई है। पुलिस अधिकारियों को लंबे समय से पामेला पर ड्रग के लेनदेन में शामिल होने का शक था। पामेला अक्सर एक जगह रुकती थी, जहां वह कोकीन का लेनदेन करती थी।

पुलिस ने बैग की तलाशी ली

पुलिस काफी समय से पामेला की गतिविधियों पर नजर रख रही थी, जिसके बाद आज उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि उसे पूर्व सूचना मिली कि वह अपनी कार में कोकीन ले जा रही है। कार रोकने पर पुलिस ने बैग की तलाशी ली। पामेला के बैग और कार से कोकीन बरामद की। पकड़ी गई कोकीन की कीमत बाजार में लाखों रुपये के आसपास है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कल अदालत में पेश किया जाएगा

दोनों को कल अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस जांच के लिए आगे बढ़ने के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस को संदेह था कि पामेला मादक पदार्थों की खरीद में शामिल थी और कुछ समय से पुलिस उसकी हरकतों को देख रही थी। 

पुलिस का कहना है कि पामेला की ड्रग की लत के बारे में पहले से ही जानकारी थी। करीबी सहयोगी और भाजपा नेता प्रबीर कुमार डे भी इस मामले में शामिल है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव है। पामेला भारतीय जनता युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव है।

अधिकारी ने कहा कि सूचना के आधार पर न्यू अलीपुर थाना पुलिस ने गोस्वामी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपनी कार खड़ी करने जा रही थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ गोस्वामी कुछ समय से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त थी। आज, हमें सूचना मिली कि वह अपने सहयोगी प्रबीर के साथ खरीददार को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने आ रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि आठ वाहनों में सवार पुलिस दलों ने गोस्वामी की कार को घेरकर उन्हें गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस मामले में जांच जारी है। हम इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि कहीं वह किसी मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा तो नहीं है?’’ इस बीच, भाजपा ने कहा है कि मादक पदार्थ बरामद करने के मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। हालांकि, यदि गोस्वामी गलत हैं तो कानून को अपना काम करना चाहिए।

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘‘ पूर्व में हमने देखा है कि राज्य पुलिस ने शस्त्र मामलों में कई भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम शामिल कर दिया। इस मामले के बारे में मुझे बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है इसलिए मैं अभी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं हूं।’’

इस बीच, राज्य की मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह शर्म की बात है कि पार्टी की महिलाएं तक इस तरह के गैर-कानूनी मामलों में संलिप्त पाई गईं।

Web Title: Kolkata police bjp youth leader pamela goswami arrested cocaine car drugs west bengal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे