Kolkata doctor rape murder: 25 लोगों से पूछताछ, स्नातकोत्तर प्रशिक्षु के साथ ड्यूटी पर मौजूद जूनियर चिकित्सकों, प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों को बुलाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2024 03:36 PM2024-08-13T15:36:54+5:302024-08-13T15:37:44+5:30

Kolkata doctor rape and murder: पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आज करीब 25 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, इनमें घटना की रात मृतक महिला के साथ खाना खाने वाले चार चिकित्सक भी शामिल हैं।’’

Kolkata doctor rape murder live updates Interrogated 25 people called junior doctors, trainees and staff on duty along with post-graduate trainee | Kolkata doctor rape murder: 25 लोगों से पूछताछ, स्नातकोत्तर प्रशिक्षु के साथ ड्यूटी पर मौजूद जूनियर चिकित्सकों, प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों को बुलाया

file photo

Highlightsपुलिस ने सोमवार को इस मामले से जुड़े सात चिकित्सकों से पूछताछ की थी। महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव शुक्रवार सुबह के सेमिनार हॉल में मिला था।सिलसिले में शनिवार को एक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया था। 

Kolkata doctor rape and murder: राजकीय आरजी कर अस्पताल में कथित रूप से दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई स्नातकोत्तर प्रशिक्षु के साथ ड्यूटी पर मौजूद जूनियर चिकित्सकों, प्रशिक्षुओं और अन्य कर्मचारियों को मंगलवार को यहां कोलकाता पुलिस मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरजी कर अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख और एक सुरक्षा कर्मी को भी जांच के सिलसिले में लालबाजार बुलाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आज करीब 25 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, इनमें घटना की रात मृतक महिला के साथ खाना खाने वाले चार चिकित्सक भी शामिल हैं।’’

पुलिस ने सोमवार को इस मामले से जुड़े सात चिकित्सकों से पूछताछ की थी। आरजी कर अस्पताल में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुई महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव शुक्रवार सुबह के सेमिनार हॉल में मिला था। इस सिलसिले में शनिवार को एक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया था। 

चिकित्सक दुष्कर्म-हत्या मामला : एनएचआरसी ने बंगाल सरकार और राज्य पुलिस को नोटिस जारी किया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी)ने कोलकाता के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद की गई उसकी हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मंगलवार को कहा कि उसने अधिकारियों से दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में एनएचआरसी ने कहा कि उसने मीडिया में आई उस खबर पर स्वत: संज्ञान लिया है जिसके मुताबिक कोलकाता के सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभागार में जूनियर महिला डॉक्टर मृत पाई गई थी। आयोग ने कहा, ‘‘ खबर के अनुसार, मृतका के शरीर पर खरोंच के निशान थे, जो यह संकेत देते हैं कि घटना के समय संघर्ष हुआ था।

खबर के अनुसार, परिवार ने आरोप लगाया है कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।’’ अधिकार निकाय ने कहा कि यदि मीडिया में आई खबर की विषय-वस्तु सही है तो यह पीड़िता के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। तदनुसार पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट तलब की जाती है।

बयान के मुताबिक, रिपोर्ट में पुलिस द्वारा की जा रही जांच की वर्तमान स्थिति, जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, तथा मृतका के परिजनों को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण शामिल होने की उम्मीद है। आयोग ने यह भी जानना चाहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्राधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं या उठाए जाने वाले हैं। महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया था। इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

Web Title: Kolkata doctor rape murder live updates Interrogated 25 people called junior doctors, trainees and staff on duty along with post-graduate trainee

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे