Kolkata doctor rape and murder case: मुझे फंसाया जा रहा और मैंने कोई अपराध नहीं किया?, आरजी कर मामले में दोषी संजय रॉय ने कोर्ट में कहा...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2025 01:44 PM2025-01-20T13:44:55+5:302025-01-20T13:45:43+5:30
Kolkata doctor rape and murder case: मामले में सजा सुनाए जाने से पहले रॉय ने अदालत से कहा, ‘‘मुझे फंसाया जा रहा है और मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मैंने कुछ भी नहीं किया है फिर भी मुझे दोषी ठहराया गया है।’’

file photo
Kolkata doctor rape and murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या के दोषी संजय रॉय ने सोमवार को अदालत में दावा किया कि वह निर्दोष है और उसे गलत तरीके से दोषी ठहराया गया है। रॉय को पिछले वर्ष अगस्त माह में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म करने और उसकी गला दबाकर हत्या करने का दोषी ठहराया गया। मामले में सजा सुनाए जाने से पहले रॉय ने अदालत से कहा, ‘‘मुझे फंसाया जा रहा है और मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मैंने कुछ भी नहीं किया है फिर भी मुझे दोषी ठहराया गया है।’’
We pray for highest penalty to maintain people's faith in society: CBI lawyer tells court ahead of sentencing in RG Kar case. pic.twitter.com/vMqWPovn99
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2025
Hearing of convict's self-defence in RG Kar doctor's rape-murder case concludes at Kolkata court, sentencing at 2.45 pm. pic.twitter.com/W2KBVCJQwg— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2025
दोषी संजय को सज़ा
उम्रकैद या फांसी?#kolkatarapeandmurder#rgkardoctorcase#sealdahcourt
देखिए #Akhada@AnchorAnandN के साथ pic.twitter.com/wDxp9nW3d7— News18 India (@News18India) January 20, 2025
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने रॉय को शनिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत दोषी ठहराया। कार्यवाही के दौरान केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिवक्ता ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने का अनुरोध किया। एजेंसी के अधिवक्ता ने अदालत से कहा, ‘‘हम समाज में लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए कड़ी से कड़ी सजा का अनुरोध करते हैं।’’