Kolkata News: बाहर से बंद था फ्लैट, अंदर मिली एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश; इलाके में मची सनसनी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2025 10:14 IST2025-06-18T10:10:36+5:302025-06-18T10:14:49+5:30
Kolkata News: पुलिस ने बताया कि तीनों का शव कस्बा इलाके के राजदंगा गोल्ड पार्क स्थित उनके दूसरे मंजिल के फ्लैट में मिला।

Kolkata News: बाहर से बंद था फ्लैट, अंदर मिली एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश; इलाके में मची सनसनी
Kolkata News:पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी तथा उसके बच्चे के शव मंगलवार को उनके फ्लैट में फंदे से लटके हुए मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया था कि फ्लैट में रहने वाले लोग कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, जिसमें तीनों लोग छत से फंदे से लटके हुए मिले। उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है। जब तक हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती, तब तक यह कहना मुश्किल होगा कि ये आत्महत्या के मामले हैं या हत्या के।’’
पुलिस ने बताया कि तीनों को कस्बा इलाके के राजदंगा गोल्ड पार्क में दूसरी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में फांसी पर लटका हुआ पाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "शाम को 70 वर्षीय व्यक्ति, उनकी 68 वर्षीय पत्नी और दंपति का 38 वर्षीय बेटा अपने फ्लैट में फांसी पर लटके हुए पाए गए। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।"
मंगलवार शाम को स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी, जब उन्होंने सुबह से ही फ्लैट का दरवाज़ा बंद पाया। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने कई बार परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
पुलिस कर्मियों ने दरवाज़ा तोड़ा और 70 वर्षीय व्यक्ति को डाइनिंग रूम में मृत पाया। उनकी पत्नी और बेटा दूसरे कमरे में थे।
अधिकारी ने कहा, "हम मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई है।"