Kochi Police: ‘सेक्स रैकेट’ भी चला रही थी अभिनेत्री?, फिल्म ‘ऑडिशन’ के लिए चेन्नई लाकर अनैतिक संबंधों के लिए कई लोगों के सामने किया पेश?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2024 03:03 PM2024-09-20T15:03:17+5:302024-09-20T15:04:00+5:30

महिला ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया कि जब उसे अभिनेत्री चेन्नई ले गई थी, तब वह नाबालिग थी।

Kochi Police Was actress also running 'sex racket' brought her Chennai film Audition presented herself many people immoral relations? | Kochi Police: ‘सेक्स रैकेट’ भी चला रही थी अभिनेत्री?, फिल्म ‘ऑडिशन’ के लिए चेन्नई लाकर अनैतिक संबंधों के लिए कई लोगों के सामने किया पेश?

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोप लगाया कि अभिनेत्री एक ‘सेक्स रैकेट’ भी चला रही थी।अभिनेताओं मुकेश, जयसूर्या और इदावेला बाबू सहित अन्य पर आरोप लगाए थे।पुलिस प्रमुख के समक्ष अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

कोच्चिः कोच्चि में एक महिला ने बृहस्पतिवार को एक अभिनेत्री के खिलाफ ‘सेक्स रैकेट’ चलाने का आरोप लगाया है। आरोपी अभिनेत्री मलयालम सिनेमा की प्रसिद्ध हस्तियों से जुड़े दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में शिकायतकर्ता है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे एक फिल्म के ‘ऑडिशन’ के लिए चेन्नई ले जाया गया, जहां उसे अनैतिक संबंधों के लिए कई लोगों के सामने पेश किया गया। पीड़ित महिला और अभिनेत्री आपस में रिश्तेदार हैं। महिला ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया कि जब उसे अभिनेत्री चेन्नई ले गई थी, तब वह नाबालिग थी।

उसने आरोप लगाया कि अभिनेत्री एक ‘सेक्स रैकेट’ भी चला रही थी। हालांकि, अभिनेत्री ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि महिला रिश्तेदार पर उनका कुछ धन बकाया है तथा ये आरोप प्रमुख अभिनेताओं के खिलाफ उनकी शिकायत से ध्यान भटकाने के लिए लगाए गए हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अभिनेताओं मुकेश, जयसूर्या और इदावेला बाबू सहित अन्य पर आरोप लगाए थे।

महिला ने बृहस्पतिवार को राज्य पुलिस प्रमुख के समक्ष अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार शिकायत को उस विशेष जांच दल को भेजा जाएगा, जो वर्तमान में अभिनेताओं से संबंधित सभी आरोपों की जांच कर रहा है। न्यायमूर्ति के. हेमा समिति की रिपोर्ट में खुलासे के बाद यौन उत्पीड़न के आरोपों में कुछ प्रमुख मलयालम फिल्मी हस्तियों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

Web Title: Kochi Police Was actress also running 'sex racket' brought her Chennai film Audition presented herself many people immoral relations?

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे