किरीट सोमैया ने धीरज वधावन के खिलाफ सीबीआई द्वारा सख्त कार्रवाई करने की मांग की

By भाषा | Published: April 11, 2020 08:30 PM2020-04-11T20:30:04+5:302020-04-11T20:30:04+5:30

 भाजपा नेता किरीट सोमैया ने डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल और धीरज वधावन के खिलाफ सीबीआई द्वारा सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सोमैया ने कहा कि उन्होंने आज प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से बात की और अनुरोध किया कि सीबीआई वधावन बंधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

Kirit Somaiya demands strict action by CBI against Dheeraj Wadhawan | किरीट सोमैया ने धीरज वधावन के खिलाफ सीबीआई द्वारा सख्त कार्रवाई करने की मांग की

किरीट सोमैया ने धीरज वधावन के खिलाफ सीबीआई द्वारा सख्त कार्रवाई करने की मांग की (File photo)

Highlightsभाजपा नेता किरीट सोमैया ने डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल और धीरज वधावन के खिलाफ सीबीआई द्वारा सख्त कार्रवाई किरने की मांग की।वधावन बंधुओं एवं उनके परिवार तथा दोस्तों के पुणे जिला स्थित खंडाला से पड़ोसी सतारा जिले के महाबलेश्वर की यात्रा करने पर विवाद छिड़ गया था।

मुंबईभाजपा नेता किरीट सोमैया ने डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल और धीरज वधावन के खिलाफ सीबीआई द्वारा सख्त कार्रवाई किये जाने की शनिवार को मांग की। ये दोनों व्यक्ति यस बैंक से जुड़े मामले में गैर जमानती वारंट का सामना कर रहे हैं और लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने के कारण दोनों फिलहाल पृथक वास में हैं। सोमैया ने कहा कि उन्होंने आज प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से बात की और अनुरोध किया कि सीबीआई वधावन बंधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

हाल ही में वधावन बंधुओं एवं उनके परिवार तथा दोस्तों के पुणे जिला स्थित खंडाला से पड़ोसी सतारा जिले के महाबलेश्वर की यात्रा करने पर विवाद छिड़ गया है। वधावन परिवार की यात्रा में कथित तौर पर मदद करने के लिये राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है। सोमैया ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘14 दिनों के पृथक वास की अवधि के बाद वधावन बंधु जेल जाएंगे। मैंने केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से सुबह में बात की। मैंने उनसे अनुरोध किया कि सीबीआई सख्त कार्रवाई करे।

’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि वधावन बंधु सख्त कार्रवाई का सामना करें।’’ पूर्व सांसद ने यह भी जानना चाहा कि वधवान बंधुओं को छिपने में किसने मदद की, जबकि उनके खिलाफ (यस बैंक मामले में) 17 मार्च को एक गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। सीबीआई ने सतारा जिला प्रशासन को वधावन बंधुओं को रिहा नहीं करने को कहा है, जिन्हें बृहस्पतिवार को एक सरकारी पृथक वास से महाबलेश्वर में हिरासत में ले लिया गया। सोमैया ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि राकांपा प्रमुख शरद पवार के वधावन बंधुओं से करीबी संबंध हैं, हालांकि पार्टी ने इस आरोप से इंकार किया है। 

Web Title: Kirit Somaiya demands strict action by CBI against Dheeraj Wadhawan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे