वृद्ध किसान की नृशंस हत्या, सिर, पैर काट डाले और आंखें निकाल ली, उत्तेजित भीड़ ने तोड़फोड़ और पथराव किया

By भाषा | Published: June 18, 2019 01:07 PM2019-06-18T13:07:58+5:302019-06-18T13:07:58+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध का शव सोमवार की शाम खेत में पड़ा मिला। उन्होंने बताया, ‘‘बीती शाम राधाकुण्ड के जंगल में एक वृद्ध का शव मिला। उसकी शिनाख्त कुंजेरा गांव निवासी हुकुम सिंह (68) के रूप में हुई।

Killing Of Farmer In Mathura in Uttar Pradesh | वृद्ध किसान की नृशंस हत्या, सिर, पैर काट डाले और आंखें निकाल ली, उत्तेजित भीड़ ने तोड़फोड़ और पथराव किया

एसएसपी ने बताया, ‘‘कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती।

Highlightsमाथुर ने बताया, ‘‘शव की हालत देखकर लगता था कि उसकी नृशंस हत्या की गई है।’’ कुंजेरा गांव के पूर्व प्रधान मोहनी प्रसाद और मृतक के भाई हरप्रसाद का कहना है कि हुकुम सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था।

मथुरा जिले में गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुण्ड कस्बा निवासी एक वृद्ध किसान की नृशंस हत्या कर दी गई। उसका सिर, पैर काट डाले गए और आंखें निकाल ली गईं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध का शव सोमवार की शाम खेत में पड़ा मिला। उन्होंने बताया, ‘‘बीती शाम राधाकुण्ड के जंगल में एक वृद्ध का शव मिला। उसकी शिनाख्त कुंजेरा गांव निवासी हुकुम सिंह (68) के रूप में हुई।

शव पर सिर और दोनों घुटनों के ऊपर से धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे। आंखें निकाल ली गई थीं।’’ माथुर ने बताया, ‘‘शव की हालत देखकर लगता था कि उसकी नृशंस हत्या की गई है।’’ कुंजेरा गांव के पूर्व प्रधान मोहनी प्रसाद और मृतक के भाई हरप्रसाद का कहना है कि हुकुम सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था।

वह स्वयं को सिर्फ खेती-बाड़ी और पशुओं की देखभाल तक ही सीमित रखता था। किसान की हत्या की खबर फैलने पर गुस्साए लोगों ने रात करीब दस बजे राधाकुण्ड पुलिस चौकी पर पहुंच कर तोड़फोड़ और पथराव किया। उत्तेजित भीड़ को देख कर थाने से और पुलिस बल बुलवाया गया।

एसएसपी ने बताया, ‘‘कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती। पुलिस चौकी पर बवाल करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसान के हत्यारों की तलाश जारी है।’’ 

Web Title: Killing Of Farmer In Mathura in Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे