हत्यारों ने महिला की लाश के हाथ-पैर तोड़े, ड्रम में लाश रखकर रेलवे स्टेशन से हुए फरार, पुलिस ने CCTV की मदद से 3 को किया गिरफ्तार, जानिए पूरी मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 17, 2023 10:48 AM2023-03-17T10:48:56+5:302023-03-17T10:52:38+5:30

बेंगलुरु के एसएम विश्वेश्वरैया टर्मिनल पर एक महिला की शव बरामदगी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है और मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 अन्य फरार बताये जा रहे हैं।

killers broke the arms and legs of the woman's corpse, escaped from the railway station by keeping the corpse in a drum, the police arrested 3 with the help of CCTV, know the whole matter | हत्यारों ने महिला की लाश के हाथ-पैर तोड़े, ड्रम में लाश रखकर रेलवे स्टेशन से हुए फरार, पुलिस ने CCTV की मदद से 3 को किया गिरफ्तार, जानिए पूरी मामला

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबेंगलुरु के एसएम विश्वेश्वरैया टर्मिनल पर एक महिला की लाश प्लास्टिक के ड्रम में हुई बरामदमहिला की हत्या उसके देवर ने 7 अन्य आरोपियों की मदद से की, 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैंपीड़िता बिहार की रहने वाली थी और उसका देवर शादी से खुश नहीं था

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आयी है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को बेंगलुरु के एसएम विश्वेश्वरैया टर्मिनल पर एक महिला का शव प्लास्टिक के ड्रम में बरामद किया गया। पुलिस ने फौरन हत्या का मामला दर्ज करते हुए त्वरित तहकीकात की और महिला की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मामले में पांच अन्य आरोपियों की तलाश है, जो अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।

पुलिस की ओर से बताई गई जानकारी के अनुसार पीड़िता की हत्या उसके दूसरे पति के भाई ने की थी। समाचार एजेंसी एएनआई को जीआरपी की पुलिस अधीक्षक एसके सौम्यलता ने बताया कि बेंगलुरू के एसएम विश्वेश्वरैया टर्मिनल पर ड्रम में मिले महिला के शव के मामले को सुलझा लिया गया है। इसमें महिला के देवर नवाब ने 7 अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।

हत्यारों ने महिला की बर्बर हत्या के बाद उसके हाथ-पैरों को तोड़ा और फिर एक गठरी की शक्त में ड्रम के भीतर रखा ताकि किसी को अंदाजा न हो को वो ड्रम में किसी का शव ले जा रहे हैं। महिला का शव ड्रम में रखने के बाद हत्यारों ने उसे चारों तरफ से सील कर दिया।इस घटनाक्रम के बाद हत्यारों में चार ने उस ड्रम को रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया और वहां लावारिस हालत में उसे रखकर फरार हो गये। लेकिन उनकी वारदात की सारी रिकॉर्डिग स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई।

जीआरपी की पुलिस अधीक्षक एसके सौम्यलता ने बताया कि मारी गई पीड़िता तमन्ना का निकाह नवाब के भाई से हुई था लेकिन वो इस निकाह से खुश नहीं था। उसका हर दिन अपनी भाभी तमन्ना से झगड़ा होता रहता था और रोज-रोज की झगड़े के कारण नवाब ने तमन्ना को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इस काम में उसने अन्य 7 आरोपियों की मदद ली और अपने भाभी तमन्ना को मौत के घाट उतार दिया।

उन्होंने कहा कि बिहार की रहने वाली तमन्ना का निकाह नवाब के भाई अफरोज से हुआ था। हालांकि इस निकाह से न केवल नवाब बल्कि उसका भाई अफरोज भी खुश नहीं था । इस कारण दोनों अलग हो गए थे और उसी बीच तमन्ना के रिश्ते उसके एक रिश्तेदार इंतखाब से कायम हो गये थे।

वहीं इंतखाब का परिवार भी तमन्ना से उसके रिश्तों को लेकर खुश नहीं था क्योंकि परिवार का मानना था कि तमन्ना के कारण समाज में उसकी प्रतिष्ठा खत्म हो रही है। इस कारण इंतखाब के परिवार और नवाब ने तमन्ना के हत्या की साजिश रची और उसे मार डाला। हत्या के बाद नवाब और उसके साथी तमन्ना की लाश रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में छोड़कर भाग निकले थे लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Web Title: killers broke the arms and legs of the woman's corpse, escaped from the railway station by keeping the corpse in a drum, the police arrested 3 with the help of CCTV, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे