15 हजार घूस लेते खूंटी महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह गिरफ्तार, दुष्कर्म आरोपित को बचाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी

By एस पी सिन्हा | Published: February 25, 2021 05:10 PM2021-02-25T17:10:14+5:302021-02-25T19:26:10+5:30

दुष्कर्म के एक मामले में आरोपित को बचाने के लिए महिला थाना प्रभारी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त में 15 हजार की मांग की थी और रिश्वत लेते दबोची गई।

khunti police station meera singh in charge arrested anti corruption bureau bribe 15 thousand rupees jharkhand | 15 हजार घूस लेते खूंटी महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह गिरफ्तार, दुष्कर्म आरोपित को बचाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी

मामले में एसीबी से शिकायत की गई थी, जांच में मामला सही पाया गया। (file photo)

Highlightsमीरा सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची की टीम ने खूंटी महिला थाना से गिरफ्तार किया है।नागी होरो के पुत्र संजीव होरो के खिलाफ एक युवती ने महिला थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया था।आरोपी से केस दर्ज नहीं करने के एवज में महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।

रांचीःझारखंड के खूंटी में महिला पुलिस अधिकारी घूस लेते पकड़ी गई है। खूंटी की महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह को 15 हजार रुपये घूस लेते आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि दुष्कर्म के एक मामले में आरोपित को बचाने के लिए महिला थाना प्रभारी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त में 15 हजार की मांग की थी और रिश्वत लेते दबोची गई। मीरा सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची की टीम ने खूंटी महिला थाना से गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि नागी होरो के पुत्र संजीव होरो के खिलाफ एक युवती ने महिला थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया था। इस मामले में आरोपी से केस दर्ज नहीं करने के एवज में महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। इसी मामले में एसीबी से शिकायत की गई थी, जांच में मामला सही पाया गया।

इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता खूंटी के बेलवादाग के बगडू की रहने वाली पारिवादिनी नागी होरो ने बताया कि 12 फरवरी को खूंटी की महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह ने उसे थाना बुलाया था। कहा कि आपका बेटा संजी होरो कहां रहता है? इस पर पारिवादिनी ने कहा कि वे सेना में है और पटना में पदस्थापित है।

इस पर मीरा ने कहा कि तुम्‍हारे बेटा संजी होरो पर खूंटी के महिला थाने में एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। तुम्‍हारा बेटा फंस जाएगा। उसकी नौकरी चली जाएगी और वह जेल चला जाएगा, उसे बचाना चाहती हो तो 50 हजार रुपया देना होगा।

महिला द्वारा इन्‍कार करने पर थाना प्रभारी ने कहा कि अभी 15 हजार रुपये दो। धमकी देते हुए कहा कि पैसा नहीं दोगी तो तुम्‍हारे बेटे को जेल भेज देंगे। मामले के सत्‍यापन में बात सच निकली। इसके बाद जाल बिछाकर मीरा को रिश्‍वत लेते पकड़ा गया।

Web Title: khunti police station meera singh in charge arrested anti corruption bureau bribe 15 thousand rupees jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे