खंडवाः महानगरी एक्सप्रेस के डिब्बों की तलाशी, दो यात्री के पास 3.20 करोड़ रुपए की बेहिसाबी नकदी जब्त, जांच जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 12, 2021 03:51 PM2021-10-12T15:51:00+5:302021-10-12T15:51:47+5:30

खंडवा के शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने की प्रभारी बबीता कठेरिया ने मंगलवार को बताया कि रविवार रात को नकदी जब्त करने के बाद दोनों लोगों को हिरासत में लिया गया।

Khandwa Mahanagari Express Search coaches cash worth Rs 3-20 crore seized two passengers investigation | खंडवाः महानगरी एक्सप्रेस के डिब्बों की तलाशी, दो यात्री के पास 3.20 करोड़ रुपए की बेहिसाबी नकदी जब्त, जांच जारी

दोनों व्यक्तियों को आगे पूछताछ और मामले की जांच की लिए अपने साथ इंदौर ले गए हैं।

Highlightsरेलवे सुरक्षा बल की सहायता से महानगरी एक्सप्रेस के दो डिब्बों की तलाशी ली।दो यात्रियों के पास से 3.20 करोड़ के नोट जब्त किए गए। दोनों व्यक्तियों के पास नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं थे।

खंडवाःमध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस ने रेलगाड़ी से वाराणसी से मुंबई जा रहे दो व्यक्तियों के पास 3.20 करोड़ रुपए की बेहिसाबी नकदी जब्त की है।

 

 

खंडवा के शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने की प्रभारी बबीता कठेरिया ने मंगलवार को बताया कि रविवार रात को नकदी जब्त करने के बाद दोनों लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से महानगरी एक्सप्रेस के दो डिब्बों की तलाशी ली।

तब दो यात्रियों के पास से 3.20 करोड़ के नोट जब्त किए गए। दोनों व्यक्तियों के पास नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने कहा कि डीआरआई के अधिकारी दोनों व्यक्तियों को आगे पूछताछ और मामले की जांच की लिए अपने साथ इंदौर ले गए हैं।

ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत

 बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला थाना अंतर्गत मजदिया ढाला के समीप मंगलवार तड़के एक ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। कुरसैला थाना प्रभारी मनीष रजक ने बताया कि कटिहार-बरौनी रेल खंड पर सुबह करीब 4 बजे हुए इस हादसे में मरने वालों में मलिनिया गांव निवासी मुकेश कुमार मंडल (32) और तनुकी मंडल (40) शामिल हैं।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश तथा तनुकी अपने घरों से तड़के शौच के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि काफी देर होने पर भी उनके घर नहीं लौटने को लेकर आसपास से जानकारी प्राप्त की गई जिसके बाद कुछ पशुपालकों द्वारा मस्जिद ढाला के समीप दो व्यक्तियों के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े होने की बात बतायी और तब इस बारे में सूचना कुरसेला थाने को दी गई।

Web Title: Khandwa Mahanagari Express Search coaches cash worth Rs 3-20 crore seized two passengers investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे