केरलः ऑटो रिक्शा में किया अगवा, फिर की हत्या, शव को कंधे पर लाद पुलिस स्टेशन के बाहर फेंक दिया

By अनिल शर्मा | Published: January 19, 2022 09:29 AM2022-01-19T09:29:25+5:302022-01-19T09:38:32+5:30

पुलिस ने बताया कि कोट्टायम आने के बाद जोस अपने गैंग को पुनर्गठित करना चाहता था। बाबू के इलाके में सक्रिय आपराधिक गैंग की जानकारी जुटाने के संदेह में मारे जाने की आशंका है।

Kerala youth murdered, body dumped in front of police station | केरलः ऑटो रिक्शा में किया अगवा, फिर की हत्या, शव को कंधे पर लाद पुलिस स्टेशन के बाहर फेंक दिया

केरलः ऑटो रिक्शा में किया अगवा, फिर की हत्या, शव को कंधे पर लाद पुलिस स्टेशन के बाहर फेंक दिया

Highlightsकेरल में एक युवक की हत्या कर शव को पुलिस स्टेशन के बाहर फेंक दियाशव की पहचान शान बाबू के रूप में हुई है जिसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में की गई थीपुलिस ने 40 वर्षीय जोमोन के जोस को गिरफ्तार किया है जो कुख्यात अपराधी है

कोट्टायमः केरल के कोट्टायम में एक कुख्यात अपराधी ने 19 वर्षीय युवक की हत्या कर उसका शव कंधे पर लादकर सोमवार तड़के पुलिस स्टेशन के बाहर फेंक दिया। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 40 वर्षीय जोमोन के जोस को शान बाबू के कथित अपहरण एवं हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह पुलिस की कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल है। पुलिस के मुताबिक, हत्या से पहले बाबू को काफी प्रताड़ित किया गया था। उसका शव कोट्टायम पूर्व पुलिस स्टेशन के बाहर फेंकने के बाद जोस ने भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही। गिरफ्तारी के समय जोस ने नशीली दवा ले रखी थी।

पुलिस ने बताया कि बाबू को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाबू की मां ने कहा कि उसने रविवार की रात को ही पुलिस से शिकायत की थी कि जोस उसके बेटे को कथित तौर पर एक ऑटोरिक्शा में अगवा कर ले गया है। उसने आरोप लगाया कि अपहरण का ब्योरा देने के बावजूद पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम रही। वहीं, पुलिस ने कहा कि जोस के खिलाफ कुछ महीने पहले केरल गैर-सामाजिक गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (कापा) लगाया गया था। इसके तहत उसका कोट्टायम जिले की सीमा में प्रवेश करना वर्जित था।

पुलिस ने बताया कि कोट्टायम आने के बाद जोस अपने गैंग को पुनर्गठित करना चाहता था। बाबू के इलाके में सक्रिय आपराधिक गैंग की जानकारी जुटाने के संदेह में मारे जाने की आशंका है। केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सथीसन ने घटना की निंदा की। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री पी विजयन के नेतृत्व वाले गृह विभाग की नाकामी का एक और सबूत करार दिया। साथ ही कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं सुधरी तो विपक्ष मुख्यमंत्री पर गृह विभाग की कमान छोड़ने का दबाव बनाने को मजबूर हो जाएगा। 

Web Title: Kerala youth murdered, body dumped in front of police station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे