केरल नन रेप केस: आरोपी बिशप फ्रैंको के खिलाफ मुख्य गवाही देने वाले फादर की संदिग्ध हालात में मौत

By धीरज पाल | Published: October 22, 2018 01:46 PM2018-10-22T13:46:14+5:302018-10-22T13:46:14+5:30

फादर कुरियाकोस केरल में हुए नन के साथ रेप मामले में मुख्य गवाह थे। वहीं, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Kerala Nun Rape Case: witness Priest Kuriakose dead statement against Franco Mulakkal | केरल नन रेप केस: आरोपी बिशप फ्रैंको के खिलाफ मुख्य गवाही देने वाले फादर की संदिग्ध हालात में मौत

केरल नन रेप केस: आरोपी बिशप फ्रैंको के खिलाफ मुख्य गवाही देने वाले फादर की संदिग्ध हालात में मौत

केरल में बहुचर्चित नन के साथ अनेक बार बलात्कार के आरोपी रोमन कैथोलिक बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ गवाही देने वाले फादर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक कुरियाकोस कट्टूथारा में जालंधर के भोगपुर इलाके में शव बरामद किया गया है। हालांकि फादर कुरियाकोस कट्टूथारा  के मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। 

मीडिया रिपोट्स की मानें तो फादर कुरियाकोस कट्टूथारा को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। फादर कुरियाकोस केरल में हुए नन के साथ रेप मामले में मुख्य गवाह थे। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस का कहना है कि जांच के बाद  ही सही तस्वीर सामने आ पाएगी। आरोपी बिशप पर 2014 से 2016 के बीच एक नन से कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। 

जून में कोट्टायम पुलिस को दी गई शिकायत में नन ने आरोप लगाया था कि मलक्कल ने मई 2014 में कुरविलांगड़ के एक गेस्ट हाउस में उनसे बलात्कार किया और बाद में कई मौकों पर उनका यौन शोषण किया। नन ने कहा कि चर्च के अधिकारियों ने जब पादरी के खिलाफ उनकी शिकायत पर कोई कदम नहीं उठाया तो उन्होंने पुलिस का रुख किया। 

बहरहाल, मलक्कल ने बलात्कार और यौन शोषण के आरोपों को ‘‘बेबुनियाद’’ और ‘‘मनगढ़ंत’’ करार देते हुए इस बात पर जोर दिया कि नन ने आरोप इसलिए लगाए क्योंकि कैथलिक व्यवस्था ने उनकी मांगें मानने से इनकार कर दिया था।   पिछले महीने मलक्कल ने जालंधर डायोसीज का पादरी पद छोड़ दिया था।

मालूम हो कि केरल हाइकोर्ट से आरोपी बिशप फ्रैंको को को जमानत मिली थी। जमानत पर जलांधर में उनका भव्य फूल-मालाओं से स्वागत किया गया था।  इससे पहले 3 अक्टूबर को कोर्ट ने बिशप की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। 

Web Title: Kerala Nun Rape Case: witness Priest Kuriakose dead statement against Franco Mulakkal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे