कौशांबीः पैसों के लिए लोहे की छड़ से हमला कर पिता की हत्या, दो बेटों, दो बहुओं और एक पोते को आजीवन कारावास, प्रत्येक को 15500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2023 09:49 AM2023-09-23T09:49:33+5:302023-09-23T09:50:04+5:30

पिता की सेवानिवृत्ति के बाद मिले पैसों के बंटवारे को लेकर उसके दो भाइयों वीरेंद्र व सुरेंद्र तथा दो भाभियों मनोज देवी उर्फ आरती (पत्नी सुरेंद्र) तथा ललिता (पत्नी वीरेंद्र) व भतीजे सचिन (पुत्र सुरेंद्र) ने लोहे की छड़ से हमला कर हत्या कर दी है।

Kaushambi Father murder attack with iron rod money two sons, two daughters-in-law and one grandson sentenced to life imprisonment, fined Rs 15500 each | कौशांबीः पैसों के लिए लोहे की छड़ से हमला कर पिता की हत्या, दो बेटों, दो बहुओं और एक पोते को आजीवन कारावास, प्रत्येक को 15500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया

सांकेतिक फोटो

Google NewsNext
Highlightsमंझनपुर थाना पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अपर जिला न्यायाधीश राकेश कुमार ने आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 15,500 रुपये के अर्थदंड से दंडित करने का आदेश दिया।

कौशांबीः कौशांबी की जिला अदालत ने पैसों के लिए पिता की हत्या करने के दोषी उसके दो बेटों, दो बहुओं और एक पोते को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अनिरुद्ध मिश्रा ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी नरेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ पाल ने 20 जून 2021 को मंझनपुर थाना को सूचना दी कि उसके पिता की सेवानिवृत्ति के बाद मिले पैसों के बंटवारे को लेकर उसके दो भाइयों वीरेंद्र व सुरेंद्र तथा दो भाभियों मनोज देवी उर्फ आरती (पत्नी सुरेंद्र) तथा ललिता (पत्नी वीरेंद्र) व भतीजे सचिन (पुत्र सुरेंद्र) ने लोहे की छड़ से हमला कर हत्या कर दी है।

इस सूचना पर मंझनपुर थाना पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मुकदमे के अभियुक्तों को शुक्रवार को कौशांबी जिला अदालत के अपर जिला न्यायाधीश राकेश कुमार ने आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 15,500 रुपये के अर्थदंड से दंडित करने का आदेश दिया।

Web Title: Kaushambi Father murder attack with iron rod money two sons, two daughters-in-law and one grandson sentenced to life imprisonment, fined Rs 15500 each

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे