मानव तस्करी का सरगना 'सैंट्रो' रवि को मैसुरु लाया गया, पत्नी ने कहा- 2019 में नशीला पदार्थ दिया, दुष्कर्म किया और शादी के लिए मजबूर किया, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2023 03:15 PM2023-01-14T15:15:26+5:302023-01-14T15:16:21+5:30

पुलिस ने बताया कि 51 वर्षीय 'सैंट्रो' रवि को उसकी पत्नी द्वारा मैसुरु में दायर एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। रवि की पत्नी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे 2019 में नशीला पदार्थ दिया गया, उसके साथ दुष्कर्म किया गया और शादी के लिए मजबूर किया गया।

Karnataka ‘power broker Santro Ravi arrested in Gujarat wife said drugged, rape forced marry in 2019 Human trafficking kingpin Mysuru see video | मानव तस्करी का सरगना 'सैंट्रो' रवि को मैसुरु लाया गया, पत्नी ने कहा- 2019 में नशीला पदार्थ दिया, दुष्कर्म किया और शादी के लिए मजबूर किया, जानें पूरा मामला

कुछ हफ्तों में रवि के खिलाफ आरोपों और मामलों ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।

Highlights कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था।पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।कुछ हफ्तों में रवि के खिलाफ आरोपों और मामलों ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।

मैसुरुः पुलिस ने कहा कि मानव तस्करी का सरगना होने के आरोपी के. एस. मंजूनाथ उर्फ 'सैंट्रो' रवि को मैसुरु लाया गया है और प्रक्रियाएं पूरी करने एवं प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा। उसे कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि 51 वर्षीय 'सैंट्रो' रवि को उसकी पत्नी द्वारा मैसुरु में दायर एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। रवि की पत्नी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे 2019 में नशीला पदार्थ दिया गया, उसके साथ दुष्कर्म किया गया और शादी के लिए मजबूर किया गया।

मैसूर के पुलिस आयुक्त रमेश भनोट ने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं कि हमने उसे कल पकड़ लिया था, हम उसे लेकर आज सुबह यहां पहुंचे। हमने उसकी चिकित्सकीय जांच कराई है, अब प्रक्रिया और शुरुआती पूछताछ जारी है।’’ उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

भनोट ने कहा, ‘‘यात्रा के समय को छोड़कर, हमें उसे 24 घंटे के भीतर न्यायाधीश के समक्ष पेश करना होगा, औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, हम उसे पेश करेंगे।’’ पिछले कुछ हफ्तों में रवि के खिलाफ आरोपों और मामलों ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।

विपक्षी दलों ने तस्वीरें जारी की हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर उसके साथ मेलजोल रखने का आरोप लगाया है। साथ ही, 'सैंट्रो' रवि की ऑडियो-क्लिप भी वायरल हो रही हैं जिसमें वह सरकार और पुलिस अधिकारियों से अपनी निकटता होने का दावा करता सुना जा सकता है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने जांच का आदेश दिया है और कहा है कि विपक्षी दलों के नेताओं के भी उसके साथ संबंध थे। पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि आने वाले दिनों में आरोपी से संबंधित राजनीतिक सहित अन्य सभी मामलों को देखा जाएगा।

Web Title: Karnataka ‘power broker Santro Ravi arrested in Gujarat wife said drugged, rape forced marry in 2019 Human trafficking kingpin Mysuru see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे