भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा दोनों के इस्लामी संगठन PFI से सम्बन्ध होने का सन्देह

By रुस्तम राणा | Published: July 28, 2022 03:25 PM2022-07-28T15:25:13+5:302022-07-28T15:51:46+5:30

गिरफ्तार हुए जाकिर और शफीक दोनों लोगों के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ "संदिग्ध संबंध" हैं। एडीजीपी आलोक कुमार (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा, "लेकिन हम उन लिंक और उनके उद्देश्यों की भी जांच कर रहे हैं।"

Karnataka BJP youth Leader Praveen Nettaru Murder case 2 muslims arrested | भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा दोनों के इस्लामी संगठन PFI से सम्बन्ध होने का सन्देह

भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा दोनों के इस्लामी संगठन PFI से सम्बन्ध होने का सन्देह

Highlightsपुलिस के मुताबिक जाकिर और शफीक के रूप में हुई गिरफ्तार लोगों की पहचानपुलिस ने कहा- हम उन लिंक और उनके उद्देश्यों की भी जांच कर रहे हैंबीते 26 जुलाई को हुई थी प्रवीण की बेरहमी से हत्या, हमलावरों ने कुल्हाड़ी से किया था वार

बेंगलुरु:कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में बीते 26 जुलाई को हुई भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जाकिर और शफीक के रूप में पहचाने जाने वाले दोनों लोगों के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ "संदिग्ध संबंध" हैं। एडीजीपी आलोक कुमार (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा, "लेकिन हम उन लिंक और उनके उद्देश्यों की भी जांच कर रहे हैं।"

पुलिस ने कहा कि दोनों को कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और आज "सबूतों के आधार पर" गिरफ्तार किया गया है। एडीजीपी ने कहा कि उनसे पूछताछ के बाद मामले में अन्य गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। 

बता दें कि 26 जुलाई को 32 वर्षीय बीजेपी मार्चा के नेता की उस समय बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई जब वह बेल्लारे में अपनी मुर्गी की दुकान बंद करने के बाद पास के शहर सुलिया में घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उनपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया।

मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने शीघ्र जांच का वादा किया और इस प्रकार छह टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने कल बताया कि 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। तीन टीमों को कर्नाटक और पड़ोसी केरल के क्षेत्रों में भेजा गया था, क्योंकि बाइक में केरल पंजीकरण संख्या थी।

वहीं सीएम बसवराज एस बोम्मई ने शीघ्र जांच का वादा किया और इस प्रकार छह टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने बीते दिन बताया कि इस मामले में 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। तीन टीमों को कर्नाटक और पड़ोसी केरल के क्षेत्रों में भेजा गया था, क्योंकि बाइक में केरल पंजीकरण संख्या थी।

प्रवीण की इस हत्या को लेकर बेल्लारे और सुलिया में विरोध प्रदर्शन किया गया। बीजेपी नेता के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाने पर सैकड़ों लोग शामिल हुए। यहां तक कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने आरोप लगाया है कि हत्या के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का हाथ है।

Web Title: Karnataka BJP youth Leader Praveen Nettaru Murder case 2 muslims arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे