करण जौहर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल को हाई कोर्ट से राहत, शो में दिया था विवादित बयान

By शिवेंद्र राय | Published: August 2, 2022 05:56 PM2022-08-02T17:56:07+5:302022-08-02T17:59:02+5:30

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर को जोधपुर हाईकोर्ट ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी करने के मामले में बरी कर दिया है। साल 2019 में 'कॉफी विद करण' शो के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Karan Johar, Hardik Pandya, KL Rahul found innocent by court over misogynist comments | करण जौहर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल को हाई कोर्ट से राहत, शो में दिया था विवादित बयान

हार्दिक, राहुल और करण जौहर की शो के दौरान की तस्वीर

Highlightsहार्दिक, राहुल और करण जौहर को हाईकोर्ट से राहत'कॉफी विद करण' शो के दौरान हुए विवाद पर आया फैसलामहिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में तीनों बरी

जोधपुर: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर को अदालत से बड़ी राहत मिली है। साल 2019 में 'कॉफी विद करण' शो के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब अदालत ने केस खारिज दिया है जिससे तीनों ने राहत की सांस ली है।

क्या था मामला

दरअसल क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल कॉफी विद करण सीजन 6 में दिखाई दिए थे। शो में गलत टिप्पणियों के लिए उनकी काफी आलोचना की गई थी। इस टॉक शो में करण जौहर मेहमानों से उनके व्यक्तिगत जीवन और यौन व्यवहारों के बारे में सवाल पूछते हैं। इसी बातचीत के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा कह दिया था जिस पर बवाल हो गया। यह मामला इतना बढ़ा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया से बीच सीरीज में वापस भेज दिया। अब इस घटना के तीन साल बाद जोधपुर हाईकोर्ट ने तीनों के खिलाफ दर्ज मामले में क्रिकेटरों और करण जौहर को राहत दी है। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था साथ ही एससी-एसटी एक्ट के अंदर 124क, 153क, 295क, 505, 120बी आईपीसी के तहत अलग-अलग धाराओं में भी मुकदमा दर्ज करवाया गया था। हार्दिक, राहुल और करन जौहर के खिलाफ खिलाफ जोधपुर के लूणी थाने में एडवोकेट डी.आर. मेघवाल ने SC/ST एक्ट की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज करवाया था। 

बता दें कि यह विवादित एपिसोड  6 जनवरी 2019 को प्रसारित किया गया था। शो में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने अपने रिश्तों, क्रश, पसंदीदा फिल्मों, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बारे में बात की थी। हालांकि राहुल ने करण के सवालों का जवाब देते हुए बहुत सावधानी बरती लेकिन हार्दिक ने बड़ी बेबाकी से बात की थी। शो में हार्दिक ने दावा किया था कि उनके कई महिलाओं के साथ संबंध थे।

Web Title: Karan Johar, Hardik Pandya, KL Rahul found innocent by court over misogynist comments

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे