किराएदार युवक ने मकान मालकिन और उसके दो बच्चों को मिट्टी तेल उड़ेल कर आग लगाई, दोनों बच्चों का मौत

By भाषा | Published: March 1, 2021 09:06 PM2021-03-01T21:06:39+5:302021-03-01T21:13:43+5:30

कानपुर देहात घनश्याम ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में अवनीश प्रजापति 25 नामक युवक ने अपनी मकान मालकिन अर्चना यादव, उनकी बेटी अक्षिता और बेटे हनु पर अज्ञात कारणों से मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दी।

kanpur Tenant youth burnt landlady and her two children by pouring kerosene both children died uttar pradesh | किराएदार युवक ने मकान मालकिन और उसके दो बच्चों को मिट्टी तेल उड़ेल कर आग लगाई, दोनों बच्चों का मौत

पुलिस ने मामला दर्ज कर कर्रवाई कर रही है। 

Highlightsझुलसे हुए सभी लोगों को उर्सला हॉर्समेल मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपी अवनीश प्रजापति को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक मगर स्थिर बनी हुई है।

कानपुरः कानपुर देहात जिले के अकबरपुर क्षेत्र में किराएदार युवक ने कथित तौर पर मकान मालकिन और उसके दो बच्चों को आग के हवाले कर दिया।

गंभीर रूप से झुलसे दोनों बच्चों की सोमवार को मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात घनश्याम ने यहां बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रविवार शाम अवनीश प्रजापति 25 नामक युवक ने अपनी मकान मालकिन अर्चना यादव (39), उनकी बेटी अक्षिता (चार) और बेटे हनु (दो) पर अज्ञात कारणों से मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि झुलसे हुए सभी लोगों को उर्सला हॉर्समेल मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आज दोनों बच्चों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपी अवनीश प्रजापति को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, उसे भी लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक मगर स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कर्रवाई कर रही है। 

झाड़-फूंक के नाम पर महिला पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में झाड़-फूंक के नाम पर एक तांत्रिक ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी, पुलिस ने तांत्रिक समेत पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवायां) नवनीत नायक ने बताया कि पुवायां थाना क्षेत्र के कम्हरा गांव में रहने वाले सर्वेश की शादी 13 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन उसे कोई संतान नहीं थी।

उसने अपने तांत्रिक भाई दुर्वेश के माध्यम से तंत्र-मंत्र का सहारा लिया. दुर्वेश ने 24 फरवरी को तंत्र-मंत्र की क्रिया शुरू की। इस दौरान उसने सर्वेश की पत्नी शारदा देवी (33) को गर्म चिमटे से जगह-जगह दागा। नायक ने बताया कि 27 फरवरी को तंत्र क्रिया के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को पुवायां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने तांत्रिक समेत पांच लोगों के विरुद्ध पीड़िता को गर्म चिमटे से दागने तथा पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Web Title: kanpur Tenant youth burnt landlady and her two children by pouring kerosene both children died uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे