बेगूसराय में कन्हैया कुमार पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी

By एस पी सिन्हा | Published: October 17, 2018 06:11 PM2018-10-17T18:11:04+5:302018-10-17T18:11:04+5:30

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाने में ये मुकदमा कन्हैया और बजरंग दल समर्थकों के बीच मंगलवार शाम हुई हिंसक झडप के बाद दर्ज कराया गया। कन्हैया कुमार पर हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने का आरोप है। 

Kanhaiya Kumar filed a case of attempt to murder in Begusarai, May be arrested | बेगूसराय में कन्हैया कुमार पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी

बेगूसराय में कन्हैया कुमार पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पहले ही पटना एम्स में डॉक्टरों से बदसलूकी के आरोप के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और अब उनके गृह जिले बेगूसराय में उनपर हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाने में ये मुकदमा कन्हैया और बजरंग दल समर्थकों के बीच मंगलवार शाम हुई हिंसक झडप के बाद दर्ज कराया गया। कन्हैया कुमार पर हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने का आरोप है। 

आईपीसी की धारा 307 के तहत कन्हैया पर एफआईआर दर्ज की गई है, अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर सकती है। दरअसल, कन्हैया अपने समर्थकों के साथ मंसूरचक में सभा कर वापस लौट रहे थे। तभी भगवानपुर के दहिया के पास बजरंग दल के कार्यकर्ता कन्हैया कुमार के काफिले का विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जबर्दस्त झडप हो गई। 

इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं। वहीं, कन्हैया कुमार के काफिले की कई गाड़ियों के शीशे तोड दिए गए थे। कन्हैया के खिलाफ मुकदमा बजरंग दल के संयोजक शुभम भारद्वाज की तरफ से दर्ज कराया गया है। जिसमे कहा गया है कि संगठन के कार्यकर्ता सानू पर कन्हैया समर्थकों ने जानलेवा हमला किया। सानू के सिर में चोट लगी थी। भगवानपुर थाने के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि कन्हैया के खिलाफ धारा 307 के तहत दर्ज मुकदमा गैर जमानती है, इसलिए उन्हें सरेंडर करना होगा या पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी।

यहां उल्लेखनीय है कि कन्हैया कुमार बेगूसराय से 2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी हो सकते हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की राज्य ईकाई इसका ऐलान पहले ही कर चुकी है।

 दो दिन पहले ही कन्हैया कुमार पर पटना एम्स के डॉक्टरों ने बदसलूकी का आरोप लगाया था। वहां एआईएसएफ के नेता सुशील को देखने पहुंचे कन्हैया समर्थकों और गार्डों के बीच हाथापाई हो गई थी। एम्स के ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर अश्विनी पांडे ने कन्हैया और उनके समर्थकों के खिलाफ फुलवारी शरीफ थाने में केस दर्ज कराया है। 

वहीं, इस घटना को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा है कि मैं भाजपा और उनसे जुडे लोगों से साफ-साफ कहना चाहता हूं कि आपने गौरी लंकेश की भी हत्या कर दी और तमाम तरह के लोगों पर हमला करवा रहे हैं, लेकिन मैं आपसे घबराने वाला नहीं हूं। हम अपने हक और अधिकार के लिए जरूर लडेंगे।

Web Title: Kanhaiya Kumar filed a case of attempt to murder in Begusarai, May be arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे