कमलेश तिवारी हत्याकांडः डीजीपी ओपी सिंह ने बताई हत्या की वजह, गुजरात से जुड़े हैं तार, पांच हिरासत में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 11:54 AM2019-10-19T11:54:08+5:302019-10-19T12:59:02+5:30

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना का किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि हत्या के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि हत्या के पीछे मुख्य वजह 2015 का भड़काऊ भाषण था।

Kamlesh Tiwari Murder Case: DGP OP Singh said the cause of the murder, is connected to Gujarat | कमलेश तिवारी हत्याकांडः डीजीपी ओपी सिंह ने बताई हत्या की वजह, गुजरात से जुड़े हैं तार, पांच हिरासत में

कमलेश तिवारी हत्याकांडः डीजीपी ओपी सिंह ने बताई हत्या की वजह, गुजरात से जुड़े हैं तार, पांच हिरासत में

Highlightsयूपी और गुजरात पुलिस की जॉइंट टीम ने सूरत से तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि हत्या के पीछे मुख्य वजह 2015 का भड़काऊ भाषण था।

कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कई खुलासे किए हैं। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना का किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि हत्या के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं। इस मामले में कई जगह छापेमारी की गई और कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, 'अब तक की जानकारी के मुताबिक इस मर्डर केस में पांच लोग शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और हत्या के वक्त इस्तेमाल किए गए मोबाइल को खंगाला जा रहा है ताकि और सुराग इकट्ठा किया जा सके। इसके अलावा अहमदाबाद, भरुच और सूरत से कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, इनसे पूछताछ जारी है। मामले में कमलेश तिवारी हत्याकांड की साजिश सूरत में रचे जाने की आशंका है।'

उन्होंने आगे बताया, 'एसएसपी लखनऊ और स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से लिया। गुजरात पुलिस और यूपी पुलिस का आपसी समन्वय बहुत मजबूत रहा। जॉइंट टीम ने सूरत से तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है। उनसे बहुत सघन पूछताछ की जा रही है। तीन संदिग्ध व्यक्ति जिनको हिरासत में लिया है उनमें एक मौलाना मोहसिन शेख सलीम (24) है, साड़ी की दुकान पर काम करता है। दूसरा व्यक्ति फैजान (30) है वह भी जिलानी अपार्टमेंट सूरत का रहने वाला है। तीसरा जिसको हमने रशीद अहमद खुर्शीद अहमद पठान (23) है। यह दर्जी का काम करता है और वहीं सूरत में रहता है। इन तीन के अलावा हमने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था और उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया।'

डीजीपी ने बताया, 'प्रारंभिक जानकारी मिली है उसे पता चला है कि रशीद पठान जो कंप्यूटर का जानकार है और टेलर का काम करता है उसी ने शुरुआती प्लान बनाया था। बचे हुए जो संदिग्ध अपराधी हैं, उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। बिजनौर का कनेक्शन क्रॉस चेक कर रहे हैं।'

English summary :
Kamlesh Tiwari murder case, the UP police has made several revelations within 24 hours. Uttar Pradesh DGP OP Singh said at the press conference that this incident has no relation with any terrorist organization. He said that the strings of murder are connected to Gujarat. In this case, many places were raided and five people have been detained.


Web Title: Kamlesh Tiwari Murder Case: DGP OP Singh said the cause of the murder, is connected to Gujarat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे