कमलेश तिवारी मर्डर केस में खुलासा, फर्जी फेसबुक ID बना आरोपी ने की थी मीटिंग, लिखा था- 'एक कदम हिंदुत्व की ओर'

By पल्लवी कुमारी | Published: October 21, 2019 10:48 AM2019-10-21T10:48:51+5:302019-10-21T10:48:51+5:30

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को 18 अक्टूबर को कुछ बदमाशों ने गला रेतकर और गोली मारकर न‍िर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।

kamlesh tiwari Murder case accused make a fake ID Facebook to connect ex hindu leader | कमलेश तिवारी मर्डर केस में खुलासा, फर्जी फेसबुक ID बना आरोपी ने की थी मीटिंग, लिखा था- 'एक कदम हिंदुत्व की ओर'

कमलेश तिवारी मर्डर केस में खुलासा, फर्जी फेसबुक ID बना आरोपी ने की थी मीटिंग, लिखा था- 'एक कदम हिंदुत्व की ओर'

Highlightsयूपी पुलिस इस मामले में गुजरात के तीन सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।कमलेश तिवारी की मां कुसुमा ने भाजपा के एक स्थानीय नेता शिव कुमार गुप्ता पर जमीन के विवाद को लेकर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।

पूर्व हिंदू नेता कमलेश तिवारीहत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में सोशल मीडिया का भी एंगल सामने आया है। यूपी पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। मामले के मुख्य आरोपी अशफाक के बारे में यूपी पुलिस ने एक खुलासा किया है। आरोपी अशफाक ने रोहित सोलंकी नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कमलेश तिवारी से संपर्क बनााय था। जिसके बाद कमलेश तिवारी फेसबुक फ्रेंड बन गए थे। सूत्रों के मुताबिक, रोहित (अशफाक) कमलेश से लगातार चैट करता था। फेसबुक पर ही आरोपी ने कमलेश तिवारी से मिलने का वक्त मांगा था। जांच के बाद ये सामने आया है कि 16 मई 2019 को अशफाक ने ये फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अशफाक ने बड़े ही चालाकी के साथ आईडी बनाई थी ताकि उसकी रियल पहचान सामने ना आ सके। आईडी से पता चला कि आरोपी सूरत का रहने वाला है। इसके प्रोफाइल फोटो पर हिंदू समाज पार्टी का बैनर लगा हुआ था। जिसकी टैगलाइन थी-  'एक कदम हिंदुत्व की ओर'।

कमलेश तिवारी हत्याकांड में हिरासत में लिए गए कई संदिग्ध 

महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने नेता कमलेश तिवारी की हत्या के सिलसिले में शनिवार को मोमिनपुर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। वहीं गुजरात के सूरत जिले के निवासी तीन लोगों समेत कुल पांच लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार को हुई इस हत्या के सिलसिले में बिजनौर निवासी आरोपियों मुफ्ती नईम काजमी और मौलाना अनवारुल हक के साथ—साथ गुजरात में सूरत निवासियों फैजान यूनुस, मोहसिन शेख और राशिद अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कमलेश तिवारी के हत्या के दिन क्या हुआ था? 

लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कुछ बदमाशों ने गला रेतकर और गोली मारकर न‍िर्मम तरीके से हत्या की। कमलेश तिवारी की इलाज के दौरान अस्पताल ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए बदमाश मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुर्शीद बाग स्थित ऑफिस में दो लोग मिलने आए थे। इन दोनों के हाथ में मिठाई के डिब्बा था। जिसमें हथियार थे। दोनों ने कमलेश तिवारी से मुलाकात की। बातचीत के दौरान दोनों बदमाशों ने कमलेश के साथ चाय भी पी। इसके बाद उनका गला रेता गया और फिर गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। (पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: kamlesh tiwari Murder case accused make a fake ID Facebook to connect ex hindu leader

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे