Kabirdham: जीना है साथ और मरना भी..., प्रेमिका को मारा, स्कॉर्पियो में रख शक को फेंका, शिवनाथ नदी में कूद दी जान, प्रेमी का साथी रघुनाथ साहू अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2024 06:04 PM2024-08-13T18:04:48+5:302024-08-13T18:05:37+5:30

Kabirdham: पुलिस दूसरे संदेही बेमेतरा जिले के लोलेसरा गांव के निवासी रघुनाथ साहू के घर पहुंची और उससे पूछताछ की गई।

Kabirdham Girlfriend strangled kept Shak Scorpio threw valley committed suicide jumping Shivnath river lover partner Raghunath Sahu arrested | Kabirdham: जीना है साथ और मरना भी..., प्रेमिका को मारा, स्कॉर्पियो में रख शक को फेंका, शिवनाथ नदी में कूद दी जान, प्रेमी का साथी रघुनाथ साहू अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने जब उपाध्याय की तलाश शुरू की तब वह नहीं मिला।साथी राम आशीष उपाध्याय उसके घर में किराए में रहते थे। उपाध्याय ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

Kabirdham: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने नदी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमी के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि युवती की हत्या के बाद उसके प्रेमी राम आशीष उपाध्याय ने नदी में कूदकर कथित तौर पर जान दे दी है। दशरंगपुर चौकी की पुलिस ने इस मामले में प्रेमी के सहयोगी रघुनाथ साहू को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस महीने की आठ तारीख को युवती की मां सावित्री विश्वकर्मा ने दशरंगपुर पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया कि उनकी बेटी 23 जुलाई की शाम से घर से लापता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि युवती की भिलाई नगर निवासी राम आशीष उपाध्याय और बेमेतरा निवासी रघुनाथ साहू से बात होती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उपाध्याय की तलाश शुरू की तब वह नहीं मिला।

इसके बाद पुलिस दूसरे संदेही बेमेतरा जिले के लोलेसरा गांव के निवासी रघुनाथ साहू के घर पहुंची और उससे पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि साहू ने पुलिस को बताया कि युवती और उसका साथी राम आशीष उपाध्याय उसके घर में किराए में रहते थे। दोनों के मध्य हमेशा झगड़ा होता था।

साहू ने बताया कि एक-दो अगस्त की दरमियानी रात लगभग तीन बजे उपाध्याय ने उसे फोन कर तुरंत बुलाया और कहा कि उनके घर पर सांप निकला है। साहू ने बताया कि जब वह उपाध्याय के घर पहुंचा तब उसने देखा कि युवती का शव बिस्तर पर पड़ा था। उसे पता चला कि उपाध्याय ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

उसने पुलिस को बताया कि इसके बाद उपाध्याय अपने भिलाई स्थित निवास से एक स्कॉर्पियो लाया। दूसरे दिन दोनों युवती के शव को लेकर कांकेर जिले के केशकाल घाटी पहुंच गए तथा शव को घाटी से नीचे फेंक दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साहू की निशानदेही पर युवती के शव को बरामद कर लिया गया तथा उपाध्याय की खोज की गई।

इस दौरान रविवार को बेमेतरा पुलिस ने एक अज्ञात पुरुष का शव शिवनाथ नदी से बरामद होने की जानकारी दी। जांच में पता चला कि शव उपाध्याय का है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या और उसके शव को घाटी से फेंकने के बाद उपाध्याय ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Kabirdham Girlfriend strangled kept Shak Scorpio threw valley committed suicide jumping Shivnath river lover partner Raghunath Sahu arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे