Video: जोधपुर में मास्क ना पहनने पर कॉन्सटेबल ने शख्स को जमीन पर लिटाकर गर्दन पर रखा घुटना

By सुमित राय | Published: June 5, 2020 06:42 PM2020-06-05T18:42:31+5:302020-06-05T18:42:31+5:30

जोधपुर में मास्क ना पहनने को लेकर एक पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा शख्स को जमीन पर लिटाकर उसकी गर्दन को घुटने से दबाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Jodhpur constable kneels on man’s neck for not wearing a mask, video goes viral on social media | Video: जोधपुर में मास्क ना पहनने पर कॉन्सटेबल ने शख्स को जमीन पर लिटाकर गर्दन पर रखा घुटना

वायरल वीडियो में पुलिस कॉन्सटेबल शख्स को जमीन पर लिटाकर गर्दन पर घुटना रखे दिख रहा है। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsपुलिस कॉन्सटेबल ने एक शख्स को जमीन पर लिटाकर उसके गर्दन पर घुटना रख दिया।जोधपुर की इस घटना को लोग अमेरिका के जॉर्ज फ्लॉयड जैसे मामले की तरह बता रहे हैं।पुलिस का कहना है कि शख्स ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था और वर्दी फाड़ दी थी।

राजस्थान के जोधपुर में मास्क ना पहनने को लेकर पुलिस कॉन्सटेबल ने एक शख्स को जमीन पर लिटाकर उसके गर्दन पर घुटना रख दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसे लोग अमेरिका के जॉर्ज फ्लॉयड जैसे मामले की तरह बता रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी शख्स को जमीन पर लिटाकर घुटने से दबा दिया है और फिर उसको मुक्के से मार रहा है। वहीं दो अन्य शख्स जो बिना वर्दी के नजर आ रहे हैं, जिन्होंने शख्स के पैर पकड़े हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जोधपुर पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है।

वीडियो के वायरल होने के बाद मामले पर सफाई देते हुए जोधपुर डीसीपी (वेस्ट) प्रीति चंद्रा ने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में ऐसा किया ताकि व्यक्ति को हमला करने से रोका जा सके। पुलिस का कहना है कि शख्स ने पुलिसकर्मियों पर पहले हमला किया और उनकी वर्दी फाड़ दी। इस घटना का एक दूसरा वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें शख्स पुलिसकर्मियों से मारपीट करता दिख रहा है।

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को दो पुलिस कॉन्स्टेबल ने बिना मास्क के घूमते हुए शख्स को पकड़ा था। पुलिस का आरोप है कि जब उन्होंने व्यक्ति को पकड़ा तो उसने हमला कर दिया।

डीसीपी प्रीति चंद्रा ने कहा कि कॉन्स्टेबल ने उसे बिना मास्क के पकड़ा तो सबसे पहले उसकी फोटो क्लिक की और फिर जब पूछा कि मास्क क्यों नहीं पहना है तो उस व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा की उनकी आंखें फाड़ देगा।

उन्होंने कहा कि हमने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उसे गिरफ्तार किया है। अगर एक पुलिसकर्मी को वर्दी में थप्पड़ और घूंसे मारे जा रहे हैं, तो यह पूरे समाज के लिए शर्मनाक है।

Web Title: Jodhpur constable kneels on man’s neck for not wearing a mask, video goes viral on social media

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे