JNU के छात्र ने अध्ययन कक्ष में आत्महत्या की, सुसाइड नोट में बताई हकीकत

By भाषा | Published: May 18, 2019 05:41 AM2019-05-18T05:41:40+5:302019-05-18T05:41:40+5:30

पुलिस को घटना के बारे में माही मांडवी छात्रावास के वार्डन द्वारा पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे सूचित किया गया। जोशुआ उक्त छात्रावास में रहता था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा, ‘‘फोन कॉल करने वाले माही मांडवी छात्रावास के प्रभारी से सम्पर्क करने के बाद पुलिस विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज पहुंची।’’

JNU student commits suicide in study room | JNU के छात्र ने अध्ययन कक्ष में आत्महत्या की, सुसाइड नोट में बताई हकीकत

Demo Pic

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक छात्र ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के एक अध्ययन कक्ष में छत के पंखे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि एमए द्वितीय वर्ष के छात्र रिषि जोशुआ ने फांसी के फंदे पर लटकने से पहले एक कथित सुसाइड नोट अंग्रेजी के अपने प्रोफेसर को ईमेल किया। पुलिस के अनुसार, जोशुआ ने अपने प्रोफेसर को भेजे छह पंक्ति के ई-मेल में कहा, ‘‘कुछ समय से मैं मृत्यु की भौतिक स्थिति को महसूस करना चाह रहा हूं। जब तक आप यह ई-मेल पढ़ेंगे, मैं भौतिक अवस्था में नहीं रहूंगा। मेरे परिजनों का ध्यान रखना।’’

पुलिस को घटना के बारे में माही मांडवी छात्रावास के वार्डन द्वारा पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे सूचित किया गया। जोशुआ उक्त छात्रावास में रहता था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा, ‘‘फोन कॉल करने वाले माही मांडवी छात्रावास के प्रभारी से सम्पर्क करने के बाद पुलिस विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज पहुंची।’’

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पाया कि पुस्तकालय कक्ष के बेसमेंट में कक्ष भीतर से बंद था और दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘‘हमने खिड़की से देखा कि छत के पंखे से एक शव लटका हुआ है। दरवाजा खोला गया और केबल काटकर शव को नीचे उतारा गया।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम मौके पर पहुंची और जरूरी जांच की गई। आर्य ने बताया कि शव को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। मृतक छात्र के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है और जोशुआ के रिश्तेदार मैथ्यू वर्गीज विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं।

डीसीपी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार जोशुआ का कुछ इलाज चल रहा था। उसने एक सुसाइड नोट अंग्रेजी के एक प्रोफेसर को मेल किया। प्रारंभिक जांच के अनुसार इसमें किसी तरह के किसी षड्यंत्र का संदेह नहीं है। आगे की जांच जारी है।’’

पुलिस को संदेह है कि छात्र कुछ समय से अवसाद में था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इसका कारण कोई प्रेम संबंध था या कुछ और। कुछ विद्यार्थियों ने यह भी दावा किया कि जोशुआ पिछले कुछ दिनों से परिसर से गायब था। हालांकि पुलिस ने इन दावों को खारिज किया है।

पुलिस ने कहा कि उसके माता-पिता शनिवार को दिल्ली पहुंच जाएंगे जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी कर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जेएनयू छात्रसंघ ने भी घटना पर दुख जताया है। 

Web Title: JNU student commits suicide in study room

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे