झारखंड: बीवी का गर्भपात से इंकार, शौहर ने दिया तीन तलाक, पंचायत ने सुनाया हलाला का फरमान

By एस पी सिन्हा | Published: July 20, 2018 07:20 PM2018-07-20T19:20:19+5:302018-07-20T19:20:19+5:30

झारखंड के धनबाद जिले के तोपचांची में एक शख्स ने अपनी बीवी को इस कारण से तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने गर्भपात से किया इंकार दिया।

Jharkhand: wife refused to abortion, husband given divorces Panchayat Halala order | झारखंड: बीवी का गर्भपात से इंकार, शौहर ने दिया तीन तलाक, पंचायत ने सुनाया हलाला का फरमान

झारखंड: बीवी का गर्भपात से इंकार, शौहर ने दिया तीन तलाक, पंचायत ने सुनाया हलाला का फरमान

रांची,20 जुलाई: झारखंड के धनबाद जिले के तोपचांची में एक शख्स ने अपनी बीवी को इस कारण से तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने गर्भपात से किया इंकार दिया। दरअसल, उस शख्स ने अपनी बीवी को उसकी इच्छा के खिलाफ बेटी पैदा होने के डर से पहले गर्भपात की दवा खिलाई और विरोध करने पर तीन बार तलाक (तलाक तलाक तलाक) बोलकर बीवी को अपनाने से इंकार कर दिया। इस कानूनी तलाक के बाद हद तो तब हो गई जब स्थानीय पंचायत ने महिला को हलाला का पालन करने का फरमान सुना दिया। जानकारी के मुताबिक धनबाद के पीएमसीएच(अस्पताल) का चक्कर लगा रही महिला ने अपने ही शौहर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। 

वह अपनी किस्मत पर रो रही है क्योंकि इसके शौहर ने इस महिला को महज इसलिए हमेशा के लिए खुद से अलग कर दिया क्योंकि इसने बार-बार गर्भपात कराने से इंकार कर दिया था। पहले से दो बच्चे के बाप शाहिद अख्तर को इस बात का डर था कि इसके गर्भ में पल रहा 3 माह का नवजात बेटी ना हो जाए। गुलशन परवीन नाम की इस महिला का निकाह पांच वर्ष पूर्व तोपचाची थाना क्षेत्र के लेदा टांड़ गांव में हुआ था। निकाह के बाद इन सालों के दरम्यान गुलशन को शाहिद अख्तर से 2 बच्चे हुए जिसमें एक बेटी और एक बेटा शामिल है।

दहेज को लेकर ससुर-नंदोई ने गर्भवती महिला से किया रेप, उसके बाद जो पति ने किया सुन दंग रह जाएंगे आप

महिला का आरोप है कि उसके दोनों बेटे बेटियों को उसके शौहर ने अपने पास रख लिया और उसे दर-दर भटकने के लिए छोड दिया है। अब पंचायत के द्वारा उसे हलाला के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मुस्लिम धर्म के अनुसार हलाला का मतलब हुआ दूसरे शख्स के साथ निकाह कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद वापस उससे तलाक लेने के बाद पुनः पुराने शौहर से निकाह करना जो उसे कतई मंजूर नहीं है। 

महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर महिला संगठनों ने निकाला मार्च, की सुरक्षा की मांग

गुलशन परवीन का कहना है कि वह अपनी इज्जत को इस कदर सरे आम नीलाम नहीं करेगी घटना बीते शनिवार की है, जिसके बाद महिला स्थानीय तोपचाची थाना पहुंची लेकिन वहां महिला को न्याय नहीं मिला और ना ही उसके पति को बुलाकर मामले में सुलह कराया गया। वहीं जब पीडिता ने देखा कि उसे कहीं से भी न्याय की आस नहीं है तब उसने महिला क्रांति मोर्चा की संयोजक गीता सिंह से सम्पर्क किया। वहीं, गीता सिंह ने कहा कि गुलशन की शौहर ने गलत तरीके से तलाक दिया है, अब यह कानून के खिलाफ है। गीता सिंह ने सरकार से हलाला के खिलाफ भी जल्द सख्त कानून बनाने की मांग की है। वहीं पीडिता ने ग्रामीण एसपी, धनबाद से मिलकर भी न्याय की गुहार लगाई तो उन्होंने स्थानीय थाने को पूरे मामले की पड़ताल कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

Web Title: Jharkhand: wife refused to abortion, husband given divorces Panchayat Halala order

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे