झारखंड: कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, एक लाख रुपये का इनाम था घोषित

By भाषा | Published: September 1, 2020 05:34 AM2020-09-01T05:34:43+5:302020-09-01T05:34:43+5:30

चतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कार्रवाई) निगम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सदस्य सहेंद्र यादव उर्फ नारियान यादव अपने घर आया है। इसके बाद कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया।

Jharkhand: Notorious Naxalites arrested, reward of one lakh rupees declared | झारखंड: कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, एक लाख रुपये का इनाम था घोषित

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsप्रवेश लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत बरवाडीह गांव स्थित अपने घर आया था। जानकारी मिलने के बाद चतरा पुलिस ने बालूमाथ पुलिस के सहयोग से नक्सली के घर पर छापेमारी की।

चतरा (झारखंड): 31 अगस्त (भाषा) कुख्यात नक्सली सहेंद्र यादव को चतरा पुलिस ने लातेहार जिले के बालूमाथ थाने के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) से जुड़ा था।

चतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कार्रवाई) निगम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सदस्य सहेंद्र यादव उर्फ नारियान यादव उर्फ प्रवेश लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत बरवाडीह गांव स्थित अपने घर आया है।

जानकारी मिलने के बाद चतरा पुलिस ने बालूमाथ पुलिस के सहयोग से नक्सली के घर पर छापेमारी की। छापामारी में नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध चतरा जिले के सिमरिया एवं पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में लूट, अपहरण, फिरौती एवं शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। भाषा सं इन्दु आशीष आशीष

Web Title: Jharkhand: Notorious Naxalites arrested, reward of one lakh rupees declared

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे