अनजान युवक के साथ नाम जोड़कर पहले पत्नी की पिटाई, फिर थाने में दिया तीन तलाक

By एस पी सिन्हा | Published: May 28, 2019 03:59 PM2019-05-28T15:59:10+5:302019-05-28T15:59:10+5:30

मामले में महिला ने पति समेत ससुराल के अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उक्त महिला की शादी 2002 में हुई थी और वह तीन बच्चों की मां है.  

jharkhand man gives triple-talaq in police station women FIR against in laws | अनजान युवक के साथ नाम जोड़कर पहले पत्नी की पिटाई, फिर थाने में दिया तीन तलाक

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां है, वह चान्हो थाना क्षेत्र के चामा पुरनाडीह की रहनेवाली है.

केन्द्र सरकार के द्वारा भले ही तीन तलाक पर कानूनी बाध्यता का प्रावधान कर दिया गया हो, लेकिन तीन तलाक के मामले थमने के नाम नही ले रहे हैं. झारखंड के रांची जिले के चान्हो थाना में हद तो तब हो गई, जब थाना परिसर में हीं एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पुलिस के सामने हीं तीन तलाक दे दिया. इस मामले में महिला ने पति समेत ससुराल के अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उक्त महिला की शादी 2002 में हुई थी और वह तीन बच्चों की मां है.  

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन तलाक से पहले महिला को गांव में ही प्रताड़ित भी किया गया. महिला ने पांच ग्रामीणों पर छेडछाड का आरोप भी लगाया है. पति पर तलाक देने और ग्रामीणों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां है, वह चान्हो थाना क्षेत्र के चामा पुरनाडीह की रहनेवाली है. उसने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपने घर में सोई हुई थी तभी रात को गांव के ही एक व्यक्ति ने आवाज देकर घर का दरवाजा खुलवाया और बोले कि थाना में बुलाया जा रहा है. नहीं निकलने पर उसे जबरन हाथ पकडकर बाहर निकाला और एक अनजान युवक के साथ जबरन रस्सी से बांध दिया. इसके बाद सरेआम जलील किया गया, छेडछाड भी की गई. इसकी सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची और उसे थाना ले गए. इसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया. तलाक दिये जाने के बाद महिला को उसके ससुराल वालों ने अपने घर ले जाने से भी इनकार कर दिया है. 

वहीं, महिला का अनजान युवक के साथ उसका नाम जोड़कर बदनाम करने का भी आरोप लगाया है. उसी लड़के के साथ बांधकर उसका वीडियो भी बनाया गया. उसने एहसान, जैनूल, अशफाक, अफरोज मुस्तफा सहित अन्य पर छेड़छाड़ और जलील करने का आरोप लगाया. जबकि पति गफूर अंसारी पर प्रताड़ित करने और तलाक देने का आरोप है. 

पुलिस के अनुसार बिहार के जहानाबाद से एक युवक महिला से मिलने पहुंचा था, लड़के से रॉन्ग नंबर से दोस्ती हुई थी. वह महिला से कभी नहीं मिला था. किसी काम से रांची आने पर वह रविवार की शाम महिला से मिलने के लिए उसके गांव चला आया था और पूछताछ करने के क्रम में गांव वालों के हत्थे चढ गया. उसके साथ महिला को बांध दिया गया था. वह महिला से पहली बार मिलने पहुंचा था. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Web Title: jharkhand man gives triple-talaq in police station women FIR against in laws

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे