झारखंड के गिरिडीह जिले में धमाके में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत, कुआं निर्माण के लिए आया था विस्फोटक

By एस पी सिन्हा | Published: May 12, 2019 07:45 PM2019-05-12T19:45:46+5:302019-05-12T19:46:15+5:30

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती छानबीन की है. चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों की पहचान मो. सिराज अंसारी, जब्बार अंसीर और उसकी पत्नी व पुत्र शोएब अंसारी के रूप में हुई है.

jharkhand: in a same family 4 people killed because of explosion | झारखंड के गिरिडीह जिले में धमाके में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत, कुआं निर्माण के लिए आया था विस्फोटक

झारखंड के गिरिडीह जिले में धमाके में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत, कुआं निर्माण के लिए आया था विस्फोटक

Highlightsसिराज अंसारी विस्फोटक कारोबारी था, जबकि जब्बार और शोएब पिता-पुत्र थे.पुलिस के मुताबिक जब्बार अंसारी घर के पास कुआं खुदवा रहा था.

झारखंड के गिरिडीह जिला में आज एक धमाके में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. सभी लोगों की मौत कूप(कुआं) ब्लास्टिंग के दौरान हुई. इसमें जब्बार मियां, उनकी पत्नी, बच्चा और सिराज अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्फोटक कुआं खुदवाने के लिए मोटरसाइकिल से लाया जा रहा था. लेकिन मोटरसाइकिल से इसे उतारते समय विस्फोट हो गया और चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती छानबीन की है. चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों की पहचान मो. सिराज अंसारी, जब्बार अंसीर और उसकी पत्नी व पुत्र शोएब अंसारी के रूप में हुई है. 

सिराज अंसारी विस्फोटक कारोबारी था, जबकि जब्बार और शोएब पिता-पुत्र थे. पुलिस के मुताबिक जब्बार अंसारी घर के पास कुआं खुदवा रहा था. इसलिए विस्फोटक मंगवाया था. 

सिराज अंसारी अपनी मोटरसाईकिल गाडी पर विस्फोटक लेकर पहुंचा था. गाडी से विस्फोटक उतारने के दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया. इससे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा गांडेय थाना क्षेत्र के ग्राम पंदनाटांड पंचायत बरमसिया में हुआ.
 

Web Title: jharkhand: in a same family 4 people killed because of explosion

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे