JEE-21 case: जेईई-21 में गड़बड़ी, सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर, इंदौर और बेंगलुरु सहित 19 स्थानों पर ली तलाशी, 25 लैपटॉप, सात कंप्यूटर, 30 ‘पोस्ट-डेटेड चेक’ जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2023 08:47 PM2023-03-04T20:47:51+5:302023-03-04T20:48:46+5:30

JEE-21 case: 25 लैपटॉप, सात कंप्यूटर, लगभग 30 ‘पोस्ट-डेटेड चेक’ (बाद की तिथि वाले चेक) के अलावा विभिन्न छात्रों की अंकतालिका सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

JEE-21 case CBI searches 19 locations Delhi-NCR, Pune, Jamshedpur, Indore Bengaluru seizes 25 laptops seven computers 30 'post-dated cheques' case | JEE-21 case: जेईई-21 में गड़बड़ी, सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर, इंदौर और बेंगलुरु सहित 19 स्थानों पर ली तलाशी, 25 लैपटॉप, सात कंप्यूटर, 30 ‘पोस्ट-डेटेड चेक’ जब्त

प्रति उम्मीदवार 12-15 लाख रुपये की भारी राशि वसूल करते थे। (file photo)

Highlightsदिल्ली के अलावा, पुणे, जमशेदपुर, इंदौर और बेंगलुरु में तलाशी अभियान चलाया।तीन निदेशक, अन्य सहयोगियों और दलालों के साथ मिलकर जेईई (मुख्य) की ऑनलाइन परीक्षा में हेरफेर कर रहे थे। प्रति उम्मीदवार 12-15 लाख रुपये की भारी राशि वसूल करते थे।

JEE-21 case: सीबीआई ने 2021 में हुई जेईई (मुख्य) परीक्षा में कथित हेराफेरी के सिलसिले में शनिवार को दिल्ली एवं एनसीआर सहित कई शहरों में 19 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने दिल्ली के अलावा, पुणे, जमशेदपुर, इंदौर और बेंगलुरु में तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि 25 लैपटॉप, सात कंप्यूटर, लगभग 30 ‘पोस्ट-डेटेड चेक’ (बाद की तिथि वाले चेक) के अलावा विभिन्न छात्रों की अंकतालिका सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच जारी है।’’

सितंबर 2021 में, सीबीआई ने परीक्षा में कथित हेरफेर के लिए ‘एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड’ और उसके तीन निदेशकों - सिद्धार्थ कृष्ण, वी. मणि त्रिपाठी और गोविंद वार्ष्णेय - के अलावा अन्य दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह आरोप लगाया गया था कि छात्रों से मोटी रकम लेकर तीन निदेशक, अन्य सहयोगियों और दलालों के साथ मिलकर जेईई (मुख्य) की ऑनलाइन परीक्षा में हेरफेर कर रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि यह भी आरोप लगाया गया था कि आरोपी गारंटी के तौर पर इच्छुक छात्रों की कक्षा 10 और 12 की अंकतालिका, ‘यूजर आईडी’, ‘पासवर्ड’ और ‘पोस्ट-डेटेड चेक’ प्राप्त करते थे और सफलतापूर्वक प्रवेश हो जाने के बाद प्रति उम्मीदवार 12-15 लाख रुपये की भारी राशि वसूल करते थे।

Web Title: JEE-21 case CBI searches 19 locations Delhi-NCR, Pune, Jamshedpur, Indore Bengaluru seizes 25 laptops seven computers 30 'post-dated cheques' case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे