पूर्वांचल के बाहुबली नेता और बसपा से सांसद रहे धनंजय सिंह गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप

By पल्लवी कुमारी | Published: May 11, 2020 10:55 AM2020-05-11T10:55:54+5:302020-05-11T10:55:54+5:30

धनंजय सिंह 27 साल की उम्र में साल 2002 में रारी (अब मल्हनी) विधानसभा सीट से ने निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। साल 2009 में धनंजय सिंह जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव जीते थे।

jaunpur former bsp mp dhananjay singh arrested charged with murder and kidnapping | पूर्वांचल के बाहुबली नेता और बसपा से सांसद रहे धनंजय सिंह गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप

नेता धनंजय सिंह गिरफ्तारी के वक्त की तस्वीर( तस्वीर स्त्रोत- @brijeshsingnews ट्विटर हैंडल)

Highlightsजौनपुर पुलिस ने 10 मई की शाम धनंजय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार किया। धनंजय सिंह के साथ ही उनके सहयोगी विक्रम सिंह नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। 

जौनपुर: पूर्वांचल के बाहुबली नेता और बहुजन समाज पार्टी (BSP) से सांसद रहे धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को पुलिस ने जौनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। धनंजय सिंह पर जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल को अपहरण और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद धनंजय सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

News18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को रविवार (10 मई) को देर शाम पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया है। पचहटिया स्थित जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करारक अपहरण और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भारी पुलिस बल के साथ आवास से गिरफ्तार किया है। धनंजय सिंह के साथ ही उनके सहयोगी विक्रम सिंह नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। 

बसपा नेता  धनंजय सिंह सिंह का राजनीति सफर 

27 साल की उम्र में साल 2002 में रारी (अब मल्हनी) विधानसभा सीट से धनंजय सिंह ने निर्दलीय चुनाव जीता था और विधानसभा पहुंचे थे। दोबारा इसी सीट पर धनंजय सिंह सिंह JDU के टिकट से जीते। 2009 में धनंजय सिंह बसपा में शामिल हो गए और 2009 के लोकसभा चुनाव में वह जौनपुर से सांदस बने। 2011 में बसपा ने उन्हें अपनी पार्टी से निकाल दिया था। 2014 लोकसभा चुनाव में धनंजय सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन हार गए थे। 2017 में धनंजय सिंह मल्हनी सीट से निषाद पार्टी के बैनर से विधानसभा चुनाव लड़े थे, तब दूसरे स्थान पर रहे थे। 

Web Title: jaunpur former bsp mp dhananjay singh arrested charged with murder and kidnapping

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे