टारगेट किलिंग की योजना बना रहा हाइब्रिड आतंकी जफर अरेस्ट, दो पिस्टल, 4 मैगजीन, 22 राउंड और ग्रेनेड बरामद, 1.81 लाख रुपये जब्त

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 15, 2022 05:17 PM2022-09-15T17:17:42+5:302022-09-15T17:19:00+5:30

पुलिस को हाइब्रिड आतंकी के पास से दो पिस्टल (ग्लॉक), 4 मैगजीन पिस्टल ग्लॉक, 22 राउंड और एक ग्रेनेड मिला है। उससे एक लाख 81 हजार आतंकी गतिविधियों के लिए जमा किया गया फंड भी बरामद हुआ है। 

jammu kashmir Plan target killing Hybrid terrorist Zafar arrest two pistols, 4 magazines, 22 rounds and grenades recovered, Rs 1-81 lakh seized | टारगेट किलिंग की योजना बना रहा हाइब्रिड आतंकी जफर अरेस्ट, दो पिस्टल, 4 मैगजीन, 22 राउंड और ग्रेनेड बरामद, 1.81 लाख रुपये जब्त

जफर ने आतंकी संगठनों के साथ अपनी घनिष्ठता और अपराध कबूल कर लिए हैं।

Highlightsजफर ने आतंकी संगठनों के साथ अपनी घनिष्ठता और अपराध कबूल कर लिए हैं।ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया गया है। रियासी पुलिस ने 58 आरआर और सीआरपीएफ की 126 बटालियन की टीमों संग अंगराला जंगल में संयुक्त अभियान चलाया।

जम्मूः टारगेट किलिंग की योजना बना रहे हाइब्रिड आतंकी जफर को हमले से पहले ही रियासी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं उसके कब्जे से काफी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकी जफर से पूछताछ की जा रही है और इसके आधार पर और कई गिरफ्तारियां भी हो सकती है।

रियासी में सक्रिय दूसरे आतंकी सहयोगियों के बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस स्टेशन माहौर में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रियासी की माहौर तहसील का रहने वाला जफर इकबाल पुत्र करीम बख्श पाकिस्तान में आतंकी आकाओं के संपर्क में है।

आरोपी का भाई मोहम्मद इशाक आतंकी गुट संगठन लश्करे तौयबा में शामिल था, जो कि राजौरी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि उसका एक रिश्तेदार अब्दुल रशीद पाकिस्तान में है और आतंकी समूहों के साथ काम कर रहा है।

इस संबंध में रियासी पुलिस ने 58 आरआर और सीआरपीएफ की 126 बटालियन की टीमों संग अंगराला जंगल में संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी कर उक्त आरोपी जफर इकबाल को प्लासू नाला से गिरफ्तार कर लिया। उससे निरंतर पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान जफर ने आतंकी संगठनों के साथ अपनी घनिष्ठता और अपराध कबूल कर लिए हैं।

आतंकी के खुलासे पर एक ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस को हाइब्रिड आतंकी के पास से दो पिस्टल (ग्लॉक), 4 मैगजीन पिस्टल ग्लॉक, 22 राउंड और एक ग्रेनेड मिला है। उससे एक लाख 81 हजार आतंकी गतिविधियों के लिए जमा किया गया फंड भी बरामद हुआ है। 

Web Title: jammu kashmir Plan target killing Hybrid terrorist Zafar arrest two pistols, 4 magazines, 22 rounds and grenades recovered, Rs 1-81 lakh seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे