'मौत, मेरी जिंदगी में आ जाओ...', डीजी हेमंत लोहिया की हत्या का आरोपी अवसादग्रस्त है? पुलिस को मिली डायरी में लिखी है कई हैरान करने वाली बातें

By विनीत कुमार | Published: October 4, 2022 01:21 PM2022-10-04T13:21:09+5:302022-10-04T13:28:03+5:30

जम्मू कश्मीर के महानिदेशक (जेल) हेमंत कुमार लोहिया की हत्या का आरोपी यासिर अहमद पकड़ा गया है। इस बीच पुलिस को उससे जुड़ी एक डायरी मिली है, जिसमें कई बातें लिखी हैं जो इस ओर इशारा करती हैं कि वह अवसादग्रस्त और उग्र मिजाज का है।

Jammu Kashmir, diary of accused killer of Hemant Lohia shows he was in depressed mind, says sources | 'मौत, मेरी जिंदगी में आ जाओ...', डीजी हेमंत लोहिया की हत्या का आरोपी अवसादग्रस्त है? पुलिस को मिली डायरी में लिखी है कई हैरान करने वाली बातें

डीजी हेमंत लोहिया की हत्या के आरोपी की डायरी पुलिस को मिली (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsजम्मू कश्मीर के महानिदेशक (जेल) हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के आरोपी यासिर अहमद की डायरी पुलिस को मिली।सूत्रों के अनुसार इस डायरी से संकेत मिलता है कि 23 साल का यासिर अहमद अवसादग्रस्त था।यासिर अहमद को मंगलवार दिन में पुलिस ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

जम्मू: जम्मू कश्मीर के महानिदेशक (जेल) हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के आरोपी उनके ही घरेलू सहायक के उग्र मिजाज का होने और अवसादग्रस्त होने की बातें सामने आ रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 23 साल के यासिर अहमद नाम के इस आरोपी से जुड़ी एक डायरी हाथ लगी है जिसमें कई ऐसी बातें लिखी हैं जो उसके किसी अवसाद में होने की ओर इशारा करती हैं।

सूत्रों के अनुसार एक जगह लिखा है- 'प्रिय मौत...मेरी जिंदगी में आ जाओ।' वहीं एक जगह लिखा है- 'मैं दुखी हूं...मेरा दिन, हफ्ता, महीना, साल और जिंदगी खराब समय देख रहे हैं।' बता दें कि यासिर अहमद पर 57 वर्षीय हेमंत लोहिया की हत्या के आरोप हैं। घटना सोमवार रात हुई। पुलिस को अब तक कोई आतंकी लिंक नहीं मिला है। हालांकि, एक आतंकी गुट पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने खुद इसकी जिम्मेदारी ली है।

यासिर अहमद की डायरी में अवसाद के कई संकेत

पुलिस के अनुसार यासिर अहमद की मिली डायरी में हिंदी में एक गाना लिखा है, जिसका शीर्षक है- 'भुला देना मुझे' ('मुझे भूल जाओ')। अन्य पन्नों पर छोटे-छोटे वाक्य और नोट्स लिखे हुए हैं। इसमें कई बातें लिखी हैं, जैसे- 'मैं अपने जीवन से नफरत करता हूं', 'जीवन सिर्फ दुःख है...।' एक चार्ट भी बना हुआ है जिसमें फोन की बैट्री की बनाई हुई तस्वीर है और लिखा है- 'मेरी जिंदगी 1%.'

इसमें आगे लिखा है, प्यार 0%, तनाव 90%, उदासी 99%, नकली मुस्कान 100%.' इसके अलावा 'जिंदगी' शीर्षक वाले एक और नोट जिसके लिखने की सही तारीख का जिक्र नहीं है, उसमें लिखा है- 'मैं जैसी जिंदगी जी रहा हूं, मुझे उससे कोई समस्या नहीं है... समस्या इस बात से है कि आगे हमारा क्या होगा।'

छह महीने से हेमंत लोहिया के लिए कर रहा था काम

पुलिस की अब तक की जांच में कहा गया है कि रामबन का रहने वाला यासिर अहमद छह महीने से पुलिस अधिकारी के घर पर काम कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और अवसाद में भी था।'

पुलिस ने साथ ही कहा कि शुरुआती जांच में कोई आतंकी एंगल के स्पष्ट सबूत नहीं मिले है लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है। गौरतलब है कि ये हत्या ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

Web Title: Jammu Kashmir, diary of accused killer of Hemant Lohia shows he was in depressed mind, says sources

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे