कश्मीर में माहौल दहशतजदा, पंचों-सरपंचों पर मंडरा रहा खतरा, आतंकियों ने पिछले चार सालों में लगभग 35 को मारा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 15, 2020 04:55 PM2020-06-15T16:55:30+5:302020-06-15T16:55:30+5:30

पिछले 4 सालों में 10 सरपंचों और करीब दो दर्जन पंचों की हत्याएं आतंकियों द्वारा की जा चुकी हैं। अधिकारी खुद मानते हैं कि आम कश्मीरी तथा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में आतंक फैलाने की खातिर आतंकियों ने हमेशा ही लोकतंत्र की जड़ कहते जाने वाले पंचों व सरपंचों को निशाना बनाया था।

Jammu Kashmir Anantnag terrorists shot dead Sarpanch atmosphere terrorists killed about 35 last four years | कश्मीर में माहौल दहशतजदा, पंचों-सरपंचों पर मंडरा रहा खतरा, आतंकियों ने पिछले चार सालों में लगभग 35 को मारा

ताजा घटनाओं के बाद पंचों व सरपंचों में इस्तीफा देने की होड़ लगेगी इससे कोई इंकार नहीं करता। (file photo)

Highlightsताजा घटनाक्रम में आतंकियों ने एक महिला सरपंच को अगवा कर उसे त्यागपत्र देने का निर्देश देकर छोड़ दिया है।पांच दिन पहले ही आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या कर दी थी। बात अलग है कि पिछले 29 सालों के भीतर उन्होंने एक हजार से अधिक वरिष्ठ राजनीतिज्ञों को मौत के घाट भी उतारा है।

जम्मूः कश्मीर में लोकतंत्र की जड़ कहे जाने वाले पंचों और सरपंचों पर खतरा फिर से मंडराने लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कश्मीर में माहौल को दहशतजदा करने की अपनी मुहिम के तहत आतंकियों ने हमेशा ही पंचों व सरपंचों को निशाना बनाया है। ताजा घटनाक्रम में आतंकियों ने एक महिला सरपंच को अगवा कर उसे त्यागपत्र देने का निर्देश देकर छोड़ दिया है।

यह घटना सोपोर में हुई है। पांच दिन पहले ही आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या कर दी थी। वैसे पंडिता पहले ऐसे सरपंच या पंच नहीं थे जिनकी हत्या आतंकियों ने कश्मीर में इसलिए की थी क्योंकि वे कश्मीरियों को दहशतजदा करना चाहते थे।

आधिकारिक रिकार्ड कहता था कि पिछले 4 सालों में 10 सरपंचों और करीब दो दर्जन पंचों की हत्याएं आतंकियों द्वारा की जा चुकी हैं। अधिकारी खुद मानते हैं कि आम कश्मीरी तथा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में आतंक फैलाने की खातिर आतंकियों ने हमेशा ही लोकतंत्र की जड़ कहते जाने वाले पंचों व सरपंचों को निशाना बनाया था। यह बात अलग है कि पिछले 29 सालों के भीतर उन्होंने एक हजार से अधिक वरिष्ठ राजनीतिज्ञों को मौत के घाट भी उतारा है।

ताजा घटनाओं के बाद पंचों व सरपंचों में इस्तीफा देने की होड़ लगेगी इससे कोई इंकार नहीं करता। पिछले साल भी एक सरपंच के भाई सिख युवक की हत्या के बाद सिर्फ पुलवामा में ही 30 पंचों व सरपंचों ने त्यागपत्र दे दिया था।

पंचों व सरपंचों द्वारा इस्तीफे देने के पीछे का सबसे बड़ा कारण सुरक्षा की भावना है, जो इसलिए है क्योंंिक प्रशासन उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने में हमेशा असफल रहा है। अजय पंडिता के मामले को ही लें, पिछले दो महीनों से सुरक्षा की मांग करते हुए वह बीसियों चक्कर सुरक्षाधिकारियों के पास काट चुका था पर सुरक्षा नहीं मिली और वह जिन्दगी की जंग हार गया।

दरअसल अधिकारी कहते हैं कि कश्मीर में 20 हजार से अधिक पंच-सरपंचों के पद हैं और इतनी तादाद में सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता मुश्किल है। यह बात अलग है कि दावों के बावजूद अभी भी कश्मीर में 13 हजार के करीब पंचों व सरपंचों के पद नहीं भरे जा सके हैं। यह पद कहीं आतंक के चलते चुनावों के न होने और कहीं पर आतंकी दहशत के मारे इस्तीफे देने से खाली हो चुके हैं।

Web Title: Jammu Kashmir Anantnag terrorists shot dead Sarpanch atmosphere terrorists killed about 35 last four years

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे