आतंकियों के मददगार निलंबित पुलिस अफसर दविंदर सिंह की हिरासत अवधि तीन अप्रैल तक बढ़ी

By भाषा | Published: March 30, 2020 05:01 PM2020-03-30T17:01:44+5:302020-03-30T17:01:44+5:30

दविंदर सिंह को हिजबुल के दो आतंकवादियों को अपने वाहन से कथित तौर पर ले जाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे जनवरी में जम्मू कश्मीर पुलिस ने निलंबित कर दिया था।

Jammu and Kashmir's suspended police officer Davinder Singh's detention extended till April 3 | आतंकियों के मददगार निलंबित पुलिस अफसर दविंदर सिंह की हिरासत अवधि तीन अप्रैल तक बढ़ी

आतंकियों के मददगार निलंबित पुलिस अफसर दविंदर सिंह की हिरासत अवधि तीन अप्रैल तक बढ़ी

Highlightsदविंदर सिंह को हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में इसी साल श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग से गिरफ्तार किया गया था।दविंदर सिंह की हिरासत अवधि दिल्ली की एक अदालत ने तीन अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है।

नई दिल्ली। हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को अपने साथ एक वाहन से लेकर जाने के दौरान इसी साल श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह की हिरासत अवधि दिल्ली की एक अदालत ने तीन अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार जैन ने दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर सिंह की हिरासत अवधि बढ़ा दी।

पुलिस ने कहा था कि इसी मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों जावेद इकबाल, सैयद नावीद, मुश्ताक और इमरान शैफी मीर के साथ सामने पूछताछ करानी है। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘जांच अधिकारी की बात सुनी और रिकॉर्ड को ध्यान में रखा। और पूछताछ, अन्य आरोपियों की पहचान तथा सह-आरोपियों के साथ जिरह के लिए पुलिस हिरासत अवधि बढ़ाई जाती है।’’

अदालत ने पुलिस से कहा कि वह प्रत्येक 48 घंटे के बाद सिंह की मेडिकल जांच कराती रहे। बचाव पक्ष के वकील प्रशांत प्रकाश ने कहा कि बड़े साजिश का पर्दाफाश करने, आरोपी की भूमिका के साथ ही वित्तीय लेनदेन का पता लगाने और अन्य आरोपियों की पहचान करने आदि के लिए सिंह को अभी और हिरासत में रखने की जरूरत है। पुलिस ने अदालत से कहा कि इस मामले में मुख्य षडयंत्रकारी की पहचान स्थापित/सुनिश्चित करने के लिए भी सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है।

Web Title: Jammu and Kashmir's suspended police officer Davinder Singh's detention extended till April 3

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे