जयपुरः IRS महिला अफसर ने सुसाइड नोट में बयां किया दर्द, कहा-पति और सास ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 9, 2018 05:37 PM2018-08-09T17:37:25+5:302018-08-09T17:37:25+5:30

मिली जानकारी के अनुसार, अपने सुसाइड नोट में महिला अफसर ने अपनी सास और पति को जिम्मेदार ठहराया है। महिला का पति इंडियन ऑडित एंड अकाउंट्स सर्विसेज में अफसर है, जोकि चंडीगढ़ में पदस्थ है।

IRS officer commits suicide in Jaipur and blames husband and mother in law in suicide note | जयपुरः IRS महिला अफसर ने सुसाइड नोट में बयां किया दर्द, कहा-पति और सास ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी 

जयपुरः IRS महिला अफसर ने सुसाइड नोट में बयां किया दर्द, कहा-पति और सास ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी 

जयपुर, 09 अगस्तःराजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाजनगर में एक 35 वर्षीय आईआरएस महिला अफसर बिन्नी शर्मा ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला अफसर ने आत्महत्या करने का कारण बताया है। बता दें, घटना सोमवार की है।

मिली जानकारी के अनुसार, अपने सुसाइड नोट में महिला अफसर ने अपनी सास और पति को जिम्मेदार ठहराया है। महिला का पति इंडियन ऑडित एंड अकाउंट्स सर्विसेज में अफसर है, जोकि चंडीगढ़ में पदस्थ है। सुसाइड नोट में महिला अफसर ने लिखा, 'मैंने अपने जिंदगी के नौ साल झूठ में जिए हैं। मेरे पति और सास ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी हैं। भगवान मेरे बच्चों का ध्यान रखेंगे, मैं जा रही हूं।' 
 
जयपुर ईस्ट के डिप्टी पुलिस कमिशनर गौरव यादव के अनुसार, महिला अफसर अपनी खराब शादीशुदा जिंदगी के कारण कुछ सालों से डिप्रेशन में थी। इस सुसाइड के बाद पुलिस ने महिला अफसर के पति गुरप्रीत वालिया से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक वो जयपुर नहीं पहुंचे हैं।
 
आईआरएस महिला अफसर बिन्नी शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह उनके परिवार को सौंप दिया गया था। बिन्नी शर्मा की मौत की खबर उनके परिवार वालों के लिए हैरान कर देने वाली घटना है। बिन्नी के परिजन की मानें तो बिन्नी एक खुशदिल इंसान थीं, लेकिन अपने शादीशुदा जिंदगी में बिगड़ते रिश्तों की वजह से वो काफी परेशान थीं। 

आपको बता दें, 2008 बैच की आईआरएस अफसर बिन्नी शर्मा जयपुर में सेन्ट्रल गुड्स ऐंड सर्विसिज टैक्स कमिश्नरेट में डिप्टी कमिश्नर थीं। बिन्नी अपनी मां मधु शर्मा और दो बच्चों के साथ रहती थीं। एक की उम्र 8 वर्ष है और दूसरा डेढ़ साल का है।  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: IRS officer commits suicide in Jaipur and blames husband and mother in law in suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे