अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी व उनके सहयोगी पर लगाया बड़ा आरोप, कोर्ट ने पुलिस से सीलबंद लिफाफे में मांगी रिपोर्ट

By अनुराग आनंद | Published: February 7, 2021 07:48 AM2021-02-07T07:48:06+5:302021-02-07T07:53:49+5:30

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी और उनके सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्तिका की याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

International shooter Vartika Singh accuses Smriti Irani and her aide, court seeks report in sealed envelope from police | अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी व उनके सहयोगी पर लगाया बड़ा आरोप, कोर्ट ने पुलिस से सीलबंद लिफाफे में मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व दो अन्य सहयोगियों पर लगे आरोप के मामले में कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी (फाइल फोटो)

Highlightsवर्तिका सिंह के अधिवक्‍ता रोहित त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ एमपी-एमएलए अदालत में मामला चल रहा है।न्‍यायाधीश पीके जयंत ने क्षेत्राधिकार मामले में निर्णय सुनाते हुए पुलिस से सीलबंद लिफाफे में अदालत के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

सुल्तानपुरजिले की विशेष सांसद-विधायक अदालत (एमपी-एमएलए कोर्ट) ने शनिवार को मुसा‍फ‍िरखाना पुलिस को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी और दो अन्‍य के खिलाफ दायर वाद में सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।

वर्तिका सिंह के अधिवक्‍ता रोहित त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ एमपी-एमएलए अदालत में चल रहे मामले में शनिवार को न्‍यायाधीश पीके जयंत ने क्षेत्राधिकार मामले में निर्णय सुनाते हुए पुलिस से सीलबंद लिफाफे में अदालत के समक्ष आख्‍या प्रस्‍तुत करने का आदेश दिया है।

रोहित त्रिपाठी ने बताया, '' वर्तिका सिंह के प्रार्थना पत्र को स्‍वीकार करते हुए अदालत ने 10 फरवरी को अमेठी जिले के मुसाफ‍िरखाना थाने की पुलिस को सील बंद लिफाफे में अदालत के समक्ष आख्‍या प्रस्‍तुत करने का आदेश दिया है।''

महिला आयोग की सदस्य बनाने के नाम पर रुपये की मांग की गई-

उल्‍लेखनीय ह‍ै कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ वर्तिका सिंह द्वारा एमपी/एमएलए अदालत में केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर केंद्रीय मंत्री ईरानी के कथित सहयोगी द्वारा पहले एक करोड़ रुपये और फ‍िर 25 लाख रुपये की मांग करने व उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी व उनके कथित निजी सचिव विजय गुप्ता एवं सहयोगी डॉ रजनीश सिंह के खिलाफ वाद दायर किया है।

स्मृति ईरानी के एक सहयोगी पर अश्‍लील बातचीत करने का भी लगाया आरोप-

वर्तिका ने ईरानी के एक सहयोगी पर अश्‍लील बातचीत करने का भी आरोप लगाया था। इससे पहले 23 नवंबर,2020 को विजय गुप्‍ता ने मुसाफ‍िरखाना पुलिस थाने में वर्तिका सिंह और एक अन्‍य व्‍यक्ति के खिलाफ छवि खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस पर वर्तिका सिंह ने दावा किया कि उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार उजागर करने की धमकी दी तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: International shooter Vartika Singh accuses Smriti Irani and her aide, court seeks report in sealed envelope from police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे