Indore Couple Case: यूपी पुलिस ने कहा- सोनम रघुवंशी ने खुद को पीड़ित बताया, 'दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया था'

By रुस्तम राणा | Updated: June 10, 2025 07:50 IST2025-06-10T07:50:21+5:302025-06-10T07:50:21+5:30

यूपी पुलिस के अतिरिक्त डीजीपी अमिताभ यश ने सोनम रघुवंशी को "खराब योजनाकार" बताते हुए कहा कि उसने अपने पति की कथित हत्या के कुछ दिनों बाद खुद को पुलिस के सामने पीड़ित के रूप में पेश करने की कोशिश की।

Indore Couple Case: UP Police said- Sonam Raghuvanshi called herself a victim, 'claimed that she was given drugs' | Indore Couple Case: यूपी पुलिस ने कहा- सोनम रघुवंशी ने खुद को पीड़ित बताया, 'दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया था'

Indore Couple Case: यूपी पुलिस ने कहा- सोनम रघुवंशी ने खुद को पीड़ित बताया, 'दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया था'

Highlightsपुलिस ने सोमवार को सोनम रघुवंशी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कियायूपी पुलिस के मुताबिक, सोनम ने खुद को पुलिस के सामने पीड़ित के रूप में पेश करने की कोशिश कीपुलिस ने बताया कि सोनम ने बताया कि उसे नशीला पदार्थ देकर गाजीपुर लाया गया था

Indore Couple Case:मेघालय में अपने हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने की आरोपी मध्य प्रदेश की मूल निवासी सोनम रघुवंशी ने कथित तौर पर यह दावा करके उत्तर प्रदेश पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया कि उसे नशीला पदार्थ देकर गाजीपुर लाया गया था।

यूपी पुलिस के अतिरिक्त डीजीपी अमिताभ यश ने सोनम रघुवंशी को "खराब योजनाकार" बताते हुए कहा कि उसने अपने पति की कथित हत्या के कुछ दिनों बाद खुद को पुलिस के सामने पीड़ित के रूप में पेश करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आरोपी ने यह दावा इसलिए किया क्योंकि उसे पुलिस की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी नहीं थी। पुलिस ने सोमवार को सोनम रघुवंशी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया, जिसमें उसका कथित विवाहेतर प्रेमी राज कुशवाह भी शामिल है।

उन्होंने एनडीटीवी को बताया, "सोनम ने पुलिस के सामने खुद को पीड़ित के रूप में पेश किया और दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ देकर गाजीपुर लाया गया था। उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया, क्योंकि उसे पता था कि पुलिस अंततः उस तक पहुंच जाएगी। सोमवार को सुबह करीब 3 बजे उसने अपने परिवार को बताया कि वह गाजीपुर-वाराणसी रोड पर एक ढाबे पर है। उसके परिवार ने तुरंत मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया और फिर वन-स्टॉप सेंटर भेजा गया।" 

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गाजीपुर के वन-स्टॉप सेंटर में, जहां सोनम को सोमवार को अस्थायी रूप से रखा गया था, कर्मचारियों ने कहा कि उसने हत्या के आरोपों को खारिज कर दिया। नाम न बताने की शर्त पर एक कर्मचारी ने कहा, "दोपहर बाद जब वह जागी, तो उसने बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया था और उसने किसी की हत्या नहीं की।"

सोनम और राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय में लापता हो गए थे। 2 जून को राजा की हत्या एक घाटी के पास पाई गई, लेकिन सोनम तब तक लापता रही जब तक कि वह सोमवार को रहस्यमय तरीके से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नहीं मिल गई। मेघालय पुलिस ने संकेत दिया है कि प्रेम प्रसंग के कारण ही हत्या की गई होगी। उन्होंने कहा कि राज कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद ही सोनम ने आत्मसमर्पण किया।

यूपी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोनम ने सोचा था कि अगर वह पीड़ित बनकर पेश आएगी तो न्याय से बच जाएगी। उन्होंने कहा, "सोनम एक खराब योजनाकार है। उसे पुलिस प्रक्रियाओं का ज्ञान नहीं था और उसने सोचा कि वह पीड़ित बनकर बच सकती है, लेकिन वह असफल रही।"

पीड़ित के परिवार ने दावा किया कि सोनम ने मेघालय के लिए केवल एकतरफा टिकट बुक किया था, जो उसके कभी वापस न लौटने के कथित इरादे को दर्शाता है। राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा कि राज कुशवाह उसका कर्मचारी था और वह नियमित रूप से उससे फोन पर बात करती थी।

Web Title: Indore Couple Case: UP Police said- Sonam Raghuvanshi called herself a victim, 'claimed that she was given drugs'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे