राजस्थान में भारत-पाक सीमाः BSF ने दो घुसपैठियों को मार गिराया, 2 पिस्टल, 8 किलोग्राम हेरोइन और पाकिस्तानी करेंसी बरामद

By धीरेंद्र जैन | Published: September 9, 2020 08:19 PM2020-09-09T20:19:17+5:302020-09-09T20:19:17+5:30

सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि तड़के श्रीगंगानगर सेक्टर की ख्यालीवाला सीमा चैकी पर गश्त के दौरान जवानों ने सीमा पर कुछ हलचल देखी और चेतावनी देते हुए घुसपैठियों को वापस अपनी सीमा में लौटने को कहा।

Indo-Pak border Rajasthan BSF killed two intruders recovered 2 pistols, 8 kg heroin and Pakistani currency | राजस्थान में भारत-पाक सीमाः BSF ने दो घुसपैठियों को मार गिराया, 2 पिस्टल, 8 किलोग्राम हेरोइन और पाकिस्तानी करेंसी बरामद

बीएसएफ ने दोनों शव पाकिस्तानी रेंजर्स को वापस सौंपने के लिए उसके साथ फ्लैग मीटिंग की प्रक्रिया शुरू की है।

Highlightsपाकिस्तानी घुसपैठियों सेे दो पिस्टल और लगभग 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। दो पिस्टल और 8 किलो हेरोइन के अलावा 28 कारतूस, चार मैगजीन, एक नाइट विजन डिवाइस भी बरामद हुई है। मारे गये घुसपैठियों में से एक के पास मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान शाहबाज अली पुत्र मुश्ताक अहमद के रूप में हुई है।

जयपुरः  राजस्थान से सटी पाकिस्तान की सीमा पर  राजस्थान में श्रीगंगानगर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार तड़के दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया।

ख्यालीवाला सीमा चैकी के निकट भारतीय सीमा में तारबंदी के पास मारे गए इन पाकिस्तानी घुसपैठियों सेे दो पिस्टल और लगभग 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जोधपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि तड़के श्रीगंगानगर सेक्टर की ख्यालीवाला सीमा चैकी पर गश्त के दौरान जवानों ने सीमा पर कुछ हलचल देखी और चेतावनी देते हुए घुसपैठियों को वापस अपनी सीमा में लौटने को कहा।

लेकिन वे आगे बढ़ते हुए बिल्कुल तारबंदी के करीब पहुंच गए। बार बार चेतावनी के बाद भी नहीं रुकने पर जवानों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी। जिससे दोनों घुसपैठिये वहीं पर ढेर हो गए। बाद में तलाशी लेने पर दोनों घुसपैठियों के पास से दो पिस्टल और 8 किलो हेरोइन के अलावा 28 कारतूस, चार मैगजीन, एक नाइट विजन डिवाइस भी बरामद हुई है।

इसके अतिरिक्त उनके पास से 15 हजार रुपये की पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई। मारे गये घुसपैठियों में से एक के पास मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान शाहबाज अली पुत्र मुश्ताक अहमद के रूप में हुई है। बीएसएफ ने दोनों शव पाकिस्तानी रेंजर्स को वापस सौंपने के लिए उसके साथ फ्लैग मीटिंग की प्रक्रिया शुरू की है।

Web Title: Indo-Pak border Rajasthan BSF killed two intruders recovered 2 pistols, 8 kg heroin and Pakistani currency

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे