इंडिगो विमान में एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ नशेड़ी युवकों ने किया बदसलूकी, दिल्ली से पटना आए नशे में धुत दो यात्री अरेस्ट, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Published: January 9, 2023 02:44 PM2023-01-09T14:44:06+5:302023-01-09T14:45:07+5:30

पटना हवाई अड्डा थाना प्रभारी रॉबर्ट पीटर ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नितिन और रोहित राज्य की राजधानी पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर हाजीपुर के रहने वाले हैं और रविवार देर रात वे एक उड़ान से पटना पहुंचे।

Indigo plane Drunk youths misbehaved ir hostess and crew member passengers arrest from Delhi to Patna | इंडिगो विमान में एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ नशेड़ी युवकों ने किया बदसलूकी, दिल्ली से पटना आए नशे में धुत दो यात्री अरेस्ट, जानें मामला

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने करीब सात साल पहले राज्य में शराब की बिक्री और सेवन को गैरकानूनी घोषित किया था। 

Highlightsयात्रियों का ‘ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट’ (सांस के जरिए शराब सेवन की पुष्टि की जांच) किया गया।नशे की हालत में विमान में सवार हुए थे।मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

पटनाः बिहार पुलिस ने दिल्ली से आए एक उड़ान में दो यात्रियों के नशे में होने की एयरलाइन की शिकायत के बाद विमान के पटना पहुंचने पर आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। अभी हाल ही में न्यूयॉर्क से दिल्ली फ्लाइट में एक शख्स ने शराब पीकर महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था।

यह घटना अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो विमान में एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ नशेड़ी युवकों के द्वारा बदसलूकी किये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली से पटना आनेवाली इंडिगों की फ्लाइट में रविवार की देर शाम शराबियों ने जमकर हंगामा किया।

इन यात्रियों को जब एयर होस्टेस और पायलट ने समझाने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट और बदलसूकी की गई। जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर दो आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शराब पीकर इंडगो की फ्लाइट 6ई-6383 में चढ़े थे।

जब विमान ने उड़ान भरी तो शराब के नशे में धुत 3 युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एयर होस्टेस ने समझाने की कोशिश की तो नशे में धूत युवक बदसलूकी करने लगे। जिसके बाद पायलट भी बचाव के लिए आये, जिसके साथ मारपीट की गई। हंगामा कर रहे युवक खुद को बड़े राजनीतिज्ञों का रिश्तेदार बता रहे थे।

पटना पहुंचने पर इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों की दी गई, जिसके बाद सीआईएसएफ ने नितिन और रोहित को पकड़कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया, जबकि पिंटू नाम का एक युवक फरार हो गया। आरोपियों की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराई गई, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। तीनों वैशाली के रहने वाले बताए जाते हैं। शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच एयरपोर्ट थाना की पुलिस कर रही है।

Web Title: Indigo plane Drunk youths misbehaved ir hostess and crew member passengers arrest from Delhi to Patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे