IND vs ENG, 3rd ODI: पहले आसान सा कैच टपकाया फिर हवा में उड़कर हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाज को भेजा पवेलियन, विराट कोहली भी रह गए हैरान

By अमित कुमार | Published: March 28, 2021 08:40 PM2021-03-28T20:40:13+5:302021-03-28T20:47:47+5:30

India vs England, 3rd ODI: हार्दिक पंड्या ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हवा में उड़कर एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

India vs England hardik pandya flying in air and take moen ali catch video viral | IND vs ENG, 3rd ODI: पहले आसान सा कैच टपकाया फिर हवा में उड़कर हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाज को भेजा पवेलियन, विराट कोहली भी रह गए हैरान

हार्दिक पंड्या। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsहार्दिक पंड्या का कैच देखकर कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए।इससे पहले हार्दिक पंड्या ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया था। फील्डिंग के अलावा हार्दिक ने बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दिया।

IND vs ENG, 3rd ODI, England tour of India, 2021: इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर में हार्दिक पंड्या ने बेन स्टोक्स का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बेन स्टोक्स ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया। लेकिन गेंद अधिक ऊपर चली गई। 30 यार्ड सर्किल के पास लॉन्ग ऑफ पर खड़े हार्दिक पंड्या इस कैच को पकड़ने में नाकम रहे। 

हालांकि, इसके बाद टी नटराजन के ओवर में शिखर धवन ने बेन स्टोक्स का कैच पकड़ लिया। शिखर धवन के कैच लेने के बाद हार्दिक पंड्या ने उन्हें बीच मैदान पर हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया। आसान कैच छोड़ने के बाद हार्दिक पंड्या ने मोइन अली का कैच हवा में उड़ते हुए पकड़ लिया। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोइन अली ने शॉट खेला जिसे हार्दिक ने लकप लिया। मोइन अली ने टीम के लिए 25 गेंदों में 29 रन बनाए।     

जेसन रॉय ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर की पहली पांच गेंदों में 3 चौके समेत 14 रन बनाए। लेकिन इसके बाद भुवनेस्वर कुमार ने शानदार वापसी करते हुए रॉय को बोल्ड कर दिया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने अपनी सटीक लाइन और स्विंग का इस्तेमाल करते हुए बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। टी नटराज ने बेन स्टोक्स को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। बेन स्टोक्स ने 39 गेंदों में 35 रन बनाए। 

शार्दुल ठाकुर ने जोस बटलर को आउट किया। अंपायर अनिल चौधरी ने एलबीडब्ल्यू की अपील को नकार दिया। जिसके बाद विराट कोहली ने आखिरी सेकंड में डीआरएस लिया और वह उनके पक्ष में रहा। थर्ड अंपायर के रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लाइन पर थी और फिर पैड पर टकराई। साथ ही सीधे विकेट पर टकरा रही थी।

Web Title: India vs England hardik pandya flying in air and take moen ali catch video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे